Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Difference Between POP and OOP in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Contents
Difference Between POP and OOP (POP तथा OPP मे अंतर)
POP(Procedure-Oriented Programming)
- इसमे Program को छोटे हिस्से मे तोड़ा जाता है जिन्हे function कहा जाता है ।
- इसमे Data को impotence ना देकर Sequence को impotence दी जाती है ।
- यह TOP DOWN approach का इस्तेमाल करती है ।
- इसमे access specifies का इस्तेमाल नहीं होता है ।
- इसमे data function से function freely move करता है।
- यह overloading को support नहीं करता है ।
- इसमे Data hiding का कोई proper तरीका नहीं है
- Example:- C, VB, FORTRAN, Pascal
OOP (Object-oriented programming(OOP)
- इसमे Program को छोटे हिस्से मे तोड़ा जाता है जिन्हे objectकहा जाता है ।
- यह हमे 3 Access specifier(public,private,protected ) प्रदान करती है ।
- इसमे data member function मे Move करता है
- यह bottom UP approach का इस्तेमाल करती है।
- यह data abstraction का इस्तेमाल कर hiding कर सकती है ।
- इसमे data को impotence दी जाती है
- यह overloading को support करती है ।
- Example:-C++, JAVA, VB.NET, C#.NET.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,