Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Abstract ओर interface में अंतर के बारें में बताया गया है ,
तो चलिए शुरू करते हैं:-
Abstraction:
सुविधा के internal implementation को छिपाना और केवल उपयोगकर्ताओं को functionality दिखाना।
यानी वह जो काम करता है (दिखा रहा है), वह कैसे काम करता है (छुपाता है)। Abstract वर्ग और interface दोनों का उपयोग abstraction के लिए किया जाता है।
Abstract ओर interface में अंतर
Abstract
- speed fast होती है
- Abstract में filed & constants होता है
- 1 aspect class को inherit करती है।
- Abstract code को provide करती हैं|
- इसमें विभिन्न प्रकार केaccess modifiers हो सकते हैं जैसे public, private, protectedआदि।
इसे भी देखे:
Interface
- Interface में speed slow होती है.
- field & constants नहीं होता है.
- बहुत सारे class को inherit करती है.
- Interface code को provide नहीं करती है.
- इसमें केवल public access modifier शामिल है क्योंकि इंटरफ़ेस में सब कुछ सार्वजनिक है।
निवेदन:-
अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,