What is Capability Maturity Model in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  Capability Maturity Model in Hindi के बारें में बताया गया है ,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


CMM(Capability Maturity Model) In Hindi

CMM software के लिए एक framework है जो  effective software process के key element को describe करता है

एक immature process से mature discipline process तक improvement path को CMM discrib करता है. cmm planing engineering software development management तथा maintenance इन सभी practices को cover करता  है

CMM integration maturity level in Hindi

CMM integration maturity hardware व software दोनों के लिए product quality तथा development efficiency improve करने के लिए एक proved industry framework है|


importance of software testing in Hindi

What is Quality Assurance in Hindi-software quality क्या है


CMM के five maturity level बताए गए है जो निम्न है

Level 0:-

incomplete process area जो की या तो perform नहीं किया गया है या फिर CMMके द्वारा level1 के लिए define सभी objective तथा goal को achieve नहीं कर पाये ।

Level 1

process area के सभी specified goal perform किये गए तथा वह satisfied भी रहे  ।

Level 2

capability level1 के सभी criteria certify होने  चाहिए तथा सभी capability manage होनी चाहिए ।

सभी task अच्छे से monitored controlled reviewed व evaluated होने चाहिए

जिससे की process description को follow कर सके ॥

Level 3

capability level2 के सभी criteria achieve होने चाहिए

इसके साथ ही process organization की guide line तथा set of standards के according to tailored होना चाहिए  ।

Level 4

capability level 3 सभी criteria achieve होने चाहिए तथा साथ ही measurement तथा quantitative assessment की साहायता से process area controlled तथा quantitative objectives establish किये जाते है

तथा process को manage करने मे criteria के रूप मे use किये जाए है ।

Level 5

सभी capability level four criteria achieve होने चाहिए । तथा साथ ही process area quantitative means के द्वारा  adapting व optimized होने चाहिए

जिससे की customer की जरूरत के according change हो सके तथा process area efficiency को improve कर सके|


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment