What is Mother Board ? explain its all parts functions|: And types of mother board (मदरबोर्ड क्या है)

इस article में हम  Mother Board in hindi में तथा explain its all parts functions And types of mother board in hindi दोनों  को सरल व आसान भाषा में जानेंगे ..
तो चलिए start करते हैं……


Mother board {मदरबोर्ड}:-

 

यह एक(PCB) प्रिंटेड सर्किट बोर्ड है जो microprocessor, ROM , RAM और फैन को HOLD करता है। एवं अन्य Hardware को connectivity प्रदान करता है।

Mother board  सभी हिस्सों(components) को data आदान-प्रदान करने का प्लेटफार्म (platform) है। 

विभिन्न कंपनियों द्वारा motherboard विभिन्न मॉडलो में बनाये जाते हैं। और उसके अनुसार ही CPU ,memory एवं harddisk उसमें जोड़े जाते हैं।

Mother board में बहुत सारे slots होते हैं। जिनके अंदर Expansion cards लगते हैं।


सबसे पहला popular PC मदरबोर्ड original IBM PC के साथ 1981 मे release किया गया था | इसके बाद अभी तक अलग अलग जरूरतों के हिसाब से बहुत सारे अलग अलग मदरबोर्ड launch किये गए है |

 


इसे भी देखे:


मदरबोर्ड के हिस्से (Motherboard’s Parts):

 

Motherboard में हजारो part से मिल कर बना होता जिसमे Processor, RAM & Power Supply भी आते है.

ये समझ लीजिये CPU में Hard Disk, Fan और DVD Drive के अलावा सब कुछ Motherboard में ही लगा होता है. जिसके  कुछ मुख्य पार्ट इस प्रकार है..


BIOS Chip & CMOS Battery:

BIOS Chip के द्वारा ही Operating System का Boot Process Start होता है.

Process को Start करने के इसे Extra और लगातार Power की जरुरत होता है. इसलिए इसके साथ एक Battery भी लगा होता है जिसे CMOS & BIOS Battery कहते है. इस बैटरी का और भी उपयोग है |

जैसे की System Time & Date Maintain करना है और Boot Master Password को reset करना.

 


इसे भी देखे:

 


Power Supply:

किसी भी Computer को चलने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है Power क्योकि बिना इसके कुछ नहीं हो सकता है.

Motherboard के Right Side 20-24 PIN के साथ Power Connector दिया होता है. यही से पुरे Computer में Power Supply किया जाता है और ये भी देखा जाता है की Chip या Port को कितना Power देना है.


Memory Slot (RAM Slot):

हर Computer में अलग-अलग Memory Slot होता है पहले पुराने Computer में DDR Slot आते थे लेकिन अब DDR3 Slot और DDR4 आते है जो की Motherboard के Right Side में 2 लगे होते है.

जब आप कोई नया Motherboard लेने जाये तो ये जरुर चेक करे की कौन सा Memory Slot लगा है.


Processor Socket:

इसमें Computer Processor (Inter i3, i5 Processor) को लगाया जाता है|

चुकी यह Computer का दिमाग होता है इसलिए इसे सेण्टर में लगाया जाता है.

 


North bridge & Southbridge:

Motherboard को दो हिस्सों में Devide किया गया है नार्थब्रिज और साउथब्रिज, नार्थब्रिज Memory, PCI Slot को Manage करता है.

और साउथब्रिज Processor,Network Card को manage करता है|


Ports:

PS2 (Mouse & Keyboard), USB Ports, RJ-45 Port LAN (Ethernet) के लिए, 9pin Serial Port, VGA Port, MIDI Port, Audio port.


Main Types of मदरबोर्ड – 

  • XT
  • AT (Advance Technology)
  •  Baby AT 
  • ATX Motherboard
  • LPX
  • BTX

    निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,

    या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment