इस article में हम operator in hindi में सरल व आसान भाषा में जानेंगे ..
तो चलिए start करते हैं……
operator एक symbol है। जिसका कार्य mathematical तथा logical operation करना है।
Contents
C language में operator को 6 भागों में बांटा गया है।
(1) Arithmetic operator :-
इसमे math की basic calculation में इस्तेमाल होने वाले operator आते हैं।
Ex:- (*, /, – , +, ×, %)
(2) Relational operator:-
यह operator दो सख्याओ में मध्य या data type के मध्य समबन्ध स्थापित करता हैं।
Ex:- ( < , <= , > , >= , == , !=)
(3) logical operator:–
c language 3 logical operator को support करती है।
Ex:- ( && , ||, !)
(4) Assignment operator :-
इसका use किसी भी variable को value देने के लिए किया जाता है।
Ex:- a=b , b=a
B का मान a को दिया जायेगा , a का मान b को दिया जायेगा|
इसे भी देखे:-
(5) conditional operator:-
यह value को condition के आधार पर save करता है।
Ex:- a>b 1:0
A=1 ,b=0
(6) increment and decrement operator:-
किसी value पर एक कि बढ़ोत्तरी के लिए increment operator तथा किसी value पर एक कि कमी के लिए decrement operator का use होता है।
Increment के लिए (++) चिन्ह का तथा decrement के लिए (–) चिन्ह का use होता हैं।
Ex:- a=5;
A++;
A=6;
इसे भी देखे
- Computer Online quiz || Exam practice in Hindi – X
- Computer Online quiz || Exam practice in Hindi – IX
निवेदन:-
अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,
या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.