Components of DBMS in Hindi?

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Components of DBMS in Hindi? के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-


Contents

Component of DBMS:-

1- user:-

DBMS में user को तीन प्रकार  में बाटा गया है।

(¡) application programmer:-

यह वह  software developer है। जो कि database की application का निर्माण करते हैं।

(¡¡) DBA (database administrator):-

यह database के design construction व maintenance  के लिए जिम्मेदार होता है।

(¡¡¡) end user:-

यह database को access करते हैं। database की access एक terminal के द्वारा की जााती है।  तथा   database system द्वारा प्रदान की गई query language. जरिए access की जााती है ।


2- software:-

software के अंदर DBMS system , operating systems , application program तथा network software (यदि आवश्यकता हो तो ) आते है|


 

 

3- hardware:-

hardware की range single pc से computer के network तक हो सकती है। इसके साथ इसमे input output devices तथा विभिन्न storage devices का use होता है।


4- data:-

data numerical , alphabetic या graphics format में रखा जा सकता है।


इसे भी देखे:-

 


 

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment