Types of data structure in Hindi ( डेटा स्ट्रक्चर कितने प्रकार के होते हैं।)

 

इस article में हम Types of data structure के बारे में  सरल व आसान भाषा में जानेंगे ..
तो चलिए start करते हैं

Data:- data are single value or of sets of value.
एक data item को एक single unit value कहा जाता है।


Types of data structure in Hindi:-



(1)primitive Data structure ( प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर)
(2) non primitive Data structure( नॉन प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर)

1- primitive Data structure ( प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर):- primitive Data structure basic Data structure  होते हैं। जो कि computer द्वारा दिए गए instruction द्वारा directly operate होते हैं।


     Types of primitive data structures

 

  • Integer
  • Character
  • Double
  • Flout
  • String
integer:-इसमें दशमलव के अलावा बाकी सभी संख्याएं आती हैं।
Integer define करने के लिए int शब्द का यूज़ होता है
Ex- int a =5; 

float:- दशमलव वाली संख्याएं float में define की जाती है। float में integer का मान भी define होता हैं। 
किसी संख्या को float में define करने के लिए float शब्द का use किया जाता हैं।
Ex- float a =5.2;

Character:- c language में single alfabate को define करने के लिए character का use होता है।
जिसे char से दर्शाया जाता हैं। तथा उस character को ”( सिंगल कोष्टक) में डाला जाता हैं।
Ex:- char ‘x’

string:- characters का समूह  string कहलाता हैं।  इसको define करने के लिए string  शब्द का प्रयोग किया जाता है। तथा string को double quote ” ” में डाला जाता हैं।
Ex:- string “neeraj
2:- non primitive data structures ( नॉन प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर) 
यह data structure primitive data structure द्वारा derived किये जाते हैं। यह homogeneous ( same type) और heterogeneous(deferent type) के data item को एक group में रखते हैं।
जैसे:- array , stack , graph,
 Non primitive Data structure दो प्रकार के होते हैं
(A) linear Data structure ( लीनियर डाटा स्ट्रक्चर)
(B) non linear Data structure ( नॉन लीनियर डेटा स्ट्रक्चर )
(A) linear Data structure ( लीनियर डाटा स्ट्रक्चर):– ये वह structure होते हैं। जिनके element के बीच मे Sequence होता है। जिसके अंदर array , stack , queue , linke list आते हैं। इनमें एक निश्चित (Fixed)  क्रम होता है
(B) non linear Data structure ( नॉन लीनियर डेटा स्ट्रक्चर ):– ये वह data structure होते हैं। जिनके items के बीच में कोई  Sequence नही होता है।
जैसे :- tree or graph


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,

या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment