डेटा स्ट्रक्चर क्या है। तथा उसके ऑपेरशन।(What is the data structure in Hindi. And its operations.)

इस article में हम Data structure के बारे में तथा  data structure operations  को सरल व आसान भाषा में जानेंगे ..
तो चलिए start करते हैं……

Engineerbro
 
Data structure  :- 
Data में भी हो सकते हैं। organise in many different ways.
The logical of mathematic model of a data is called a data structure

Data को Organize करने के कई तरीके हो सकते हैं। Data को Organize करने के Logical या Mathematical Model को भी Data Structure कहा जा सकता है। हम किस Data Structure को Choose करें ये बात दो तथ्यों पर निर्भर करती हैः
Structure इतना सक्षम होना चाहिए कि वह उसी तरह से Logically Data के विभिन्न Elements के बीच Relationship प्रदर्शित कर सके जिस तरह से वास्तविक जीवन में विभिन्न Data Items आपस में Related होते हैं। Data Structure इतना सरल होना चाहिए कि कोई भी Programmer किसी भी Computer Language में Coding लिख कर Data को आसानी से Process कर सके।

“Data structure किसी कंप्यूटर सिस्टम में data को store तथा organise करने का एक तरीका होता है। जिससे कि हम data को आसानी से इस्तेमाल कर सके।”

अर्थात data को इस प्रकार store तथा organise(व्यवस्थित) किया जाता है। कि उसके बाद किसी भी time आसानी से उसे access किया जा  सके।


1- traversing :- data structure में किसी  भी element पर एक बार जाना या visit  करना traversing कहलाता है।
 
2- Accessing :-   each record exitly ones
 
3- searching:- data structure  में किसी record की location find करना searching कहलाता है!
 
3- inserting:- data structure में किसी new record को add करना inserting कहलाता है।
 
5- deleting:- data structure में किसी  record को delete करना deleting कहलाता है
 
6- shorting:- data structure में किसी record को किसी logical order में arrange करना shorting कहलाता है।
 
 

7- merging:-  data structure में जो record अलग- अलग file में store है। उसे एक single फ़ाइल में जोड़ना merging कहलाता है।


 

Basic Computer Test | Online quiz |Exam practice

Basic Computer Online Test || Online quiz || Exam practice-11


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,

या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

1 thought on “डेटा स्ट्रक्चर क्या है। तथा उसके ऑपेरशन।(What is the data structure in Hindi. And its operations.)”

Leave a Comment