What is Servlet in Hindi
Servlet एक Java programming language की Class होती है.
जिसका उपयोग servers की Capabilities को बढ़ाने के लिए किया जाता है. तथा इसका प्रयोग web applications में किया जाता है.
Servlet को sun Microsystems के द्वारा प्रस्तावित किया गया था सर्वलेट से पहले CGI (Common getaway interface) का प्रयोग web applications को विकसित करने के लिए किया जाता था.
यह आमतौर पर web servers द्वारा host किए गए application का विस्तार करने के लिए उपयोग किया जाता है.
ऐसे अनुप्रयोगों के लिए Java Servlet Technology HTTP विशिष्ट Servlet classes को परिभाषित करती है.
वैसे तो यह सभी protocols के साथ कम्युनिकेट कर सकता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रयोग http protocol के साथ किया जाता है.
Java language की वजह से सर्वलेट technology (Robust)शक्तिशाली,(Scalar)अदिश तथा (Secure)सुरक्षित बन गई है.
TOMCAT सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सर्वलेट है.
इसे भी देखे :-
what is Apache tomcat in Hindi
Neural networks क्या है? Classification and Elements of neural networks in hindi itpolynotes.com
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,
या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
Nice explain sir.
Sir, you put a post like this, it makes very good sense.Upload the notes of the remaining subjects too Sir