Data Mining Problems क्या है? data mining issues in hindi itpolynotes.com

जाने Data mining  Problems and Issues (परेशानियां तथा मुद्दे ) in Hindi

Data mining :

data mining का उपयोग Company के द्वारा Raw data को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली Process है.
आजकल बहुत अधिक मात्रा में data generate तथा store हो रहा है जिससे कि data mining मे issues / problems  आती है.

निम्नलिखित 10 data mining problems:-

1.  Data mining की Queries बहुत ही complex है जिसके कारण data में से information को प्राप्त करने में data को एकत्रित तथा ज्यादा Maintain करना पड़ता है. जिसके लिए तेज तथा बड़े system की आवश्यकता होती है जो अधिक महंगे होते हैं।

2.  विभिन्न sources से निरर्थक data को एकत्रित करना: Multimedia file(audio, video and images),text, social etc..

3.  खराब Data गुणवत्ता (Poor data Quality) जैसे noisy data , dirty data , missing values etc..

4.  डाटा की अनुपलब्धता (Unavailability) तथा data access difficult होना।

5.  विशाल database से deal करना जिसके लिए विपरीत approach क्या आवश्यकता होती है।

6.  Unbalanced, Non-static data से deal करना।

7.  Government तथा organizations द्वारा सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं का प्रसार।

8.  Data velocity तथा new incoming data को संभालने के लिए modal को लगातार update रहना आवश्यक होता है।

9.  प्रत्येक व्यक्ति को data mining में व्यक्ति के अनुसार different knowledge को discover करना पड़ता है।

10.   Data mining की algorithm को efficient कथा scalable होना चाहिए।

 

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,

या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment