इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा Differences between black box testing & Gray box testing in Hindi:-
Contents
Gray box Testing & Black box Testing के बीच अंतर:
-
Black box testing:
एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग विधि Black box testing है, जिसमे टेस्टिंग की जा रही वस्तु की आंतरिक संरचना डिजाइन का परीक्षक को ज्ञात नहीं होता है।
- Gray box testing:
एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग तकनीक है जो Black box testing और White box testing तकनीक का एक संयोजन है,
आंतरिक संरचना डिजाइन को आंशिक रूप से Gray box testing मैं जाना जाता है।
Black box तथा Gray box के बीच अंतर
BLACK BOX TESTING | GRAY BOX TESTING |
इस Testing में आंतरिक संरचना या code छिपा हुआ होता है, परंतु उसके बारे में ज्ञात नहीं होता है | यह एक Software testing technique है, जिसमें टेस्टिंग आंशिक रूप से टेस्टिंग किए जा रहे tester की आंतरिक संरचना को जानता है. |
यह Error method और testing करके पूरा किया जाता है. | Data domain के आधार पर Gray box testing किया जाता है. |
Implementation के लिए जानकारी की जरूरत नहीं होती है. | Implementation के लिए जानकारी की आवश्यकता होती है. लेकिन expert होना आवश्यक नहीं है. |
यह सॉफ्टवेयर का functional टेस्ट होता है. | यह सॉफ्टवेयर का internal टेस्ट होता है. |
Black box testing software के कुछ Quality को improve करता है. | Gray box testing software के overall quality को improve करता है. |
यह सॉफ्टवेयर का Behavior टेस्टिंग होता है. | Gray box testing database diagram और data flow पर आधारित है |
इसे Closed testing भी कहा जाता है. | यह clean testing के रूप में जाना जाता है. |
इस टेस्टिंग में कम से कम समय लगता है. | इस टेस्टिंग में अधिक समय लगता है. लेकिन बहुत अधिक नहीं. |
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,
या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,
Very useful topic sir
Data mining ke notes bhi dalo
first of all thanks & welcome sanjay kumar,
i have already posted data mining in hindi on my site itpolynotes.com
please check it…
and as soon as possible post will be put on data mining notes in hindi.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, और या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.