What is SRS ( Software Requirement Specification) in Hindi:-
SRS ( Software Requirement Specification) एक ऐसा document है जिसमें सभी user requirement को structural तरीके से अंकित किया गया है। SRS एक तरीके का customer तथा company के मध्य करार है, जिसमें customer द्वारा चाही गई requirement तथा company द्वारा बनाए जाने वाले product की संपूर्ण जानकारी होती है।
दूसरे शब्दों में कहें तो SRS एक Document है जो कि यह describe करता है कि सॉफ्टवेयर के फीचर क्या होंगे तथा उसका behaviour क्या होगा..
अर्थात वह किस प्रकार का perform करेगा..|
Characteristics of SRS (Software Requirement Specification) के गुण :-
- Correct :- SRS document संक्षेप तथा पूर्ण होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की error नहीं होनी चाहिए ।
- Structured:- इसका तात्पर्य है कि एक आधार दलढांचे में दस्तावेज होना चाहिए . जिससे कि इसे समझने में या modify करने में आसानी हो ।
- Black Box View :- SRS document में system का बाहरी व्यवहार समझना चाहिए तथा system कैसे लागू होता है इसकी जानकारी देनी अनिवार्य नहीं है ।
- Response tool and events :- अनुकूल परिस्थिति मेंresponse की व्याख्या की जानी चाहिए ।
- Verifiable :- जांची परखी चीज की व्याख्या ही SRS की जाती है।
Example of bad SRS :-
-
- Oven Specification :- किसी भी चीज की बहुत ज्यादा व्याखा तथा ऐसी व्याख्या जो किअनिवार्य नहीं है, SRS में नहीं करनी चाहिए ।
- Forward References :- Forward references का अर्थ है किसी भी जानकारी को वहीं पर प्रस्तुत किया जाये ।नाकि उस जानकारी को reference के रूप में आगे दर्शाया गया है ।
What is Prototype Model in Hindi? प्रोटोटाइप मॉडल क्या है?
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,
या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
1 thought on “Software Requirement Specification (SRS) क्या है? || Characteristics of SRS in Hindi”