What is Prototyping Model in Hindi? प्रोटोटाइप मॉडल क्या है?

Prototyping Model in Hindi:-

Prototyping model में software के निर्माण से पूर्व एक prototype बनाया जाता है, prototype का निर्माण sort cut के आधार पर किया जाता है, इसमें (Prototyping Model) कुछ महत्वपूर्ण function design का basic प्रारूप मौजूद होता है ।
Prototype model में दो phase में काम होता है,

पहला phase prototype development का है तथा दूसरा phase Intrative development का होता है ।

Prototype phase में requirement gather करने के एक quick design बनाया जाता है, जिसके आधार पर prototype का निर्माण होता है ।

Prototype बनने के बाद उसे customer को दिया जाता है, customer इसमे अपनी requirement के आधार पर जांच करता है, अगर customer को prototype ठीक लगता है तो Interative Phase की ओर s/w का निर्माण किया जाता है, अन्यथा requirement prototype को refine करके (सुधार करके) दोबारा Quick design बनाया जाता है तथा यह process customer के prototype को accept करने तक की जाती है ।
Interative development में चार Phase होते हैं –

  1. Design
  2. Coding
  3. Testing
  4. maintenance

Design -:

इस phase में SRS document की Requirement के आधार पर S/W का Structure बनाया जाता है,

जिसको किसी Programming Language में Code किया जा सके ।

Design के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल होता है–

Traditional design -:

इसका इस्तेमाल कई Software बनाने के लिए किया जा चुका है, इस approach में Structure का निर्माण करके यह देखा जाता है

कि क्या करना है, ( What Needs to done),

Object Oriented Design -:

इस Approach में object को identify करके उसके सापेक्ष इस्तेमाल होने वाले सभी object से संबंध स्थापित किया जाता हैं ।

यहapproach हमें ( What needs to be done)साथ- साथ(How to do it)भी समझाती हैं ।

CODING -:

इसphase मेंSoftware design कोsource code में बदला जाता है । Coding का एकstandard तरीका है,

जो कि प्रत्येक company द्वारा अपने-अपने रूप से Follow किया जाता है,

Coding के कुछ अच्छे तरीको में Jump तथा Go-to का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ।

Variable तथाfunction के नाम को निर्धारित किया जाता है । Maximum number of line निर्धारित की जाती है,

Header तथा comment का प्रयोग किया जाता है

TESTING -:

Coding का Phase पूरा होने के बाद इस Source code को Error के लिए Test किया जाता है

जिससे कि Software बनने के बादइसमें कोई त्रुटि ना रह जाए ।

Testing तीन प्रकार से की जाती है।

Unit Testing:-

यहां परindividual module कोtest किया जाता है ।

 

Waterfall Model in Hindi-SDLS in Hindi

Integration :-

यहां पर सभी module कोintegration करके (एक module में दूसरा जोड़ के Test किया जाता है । )

System Testing तीन प्रकार की Activity की जाती है :-

System Testing का उद्देश्य यह है कि बनाया s/w SRS केआधार पर निर्मित किया गया है या नहीं।

α-Testing -:

यह Testing s/w बनाने वाली Team के द्वारा की जाती है।

β-Testing -:

यह Testing friending customer द्वारा की जाती है ।

Acceptance Testing -:

यह Testing Customer द्वारा स्वयं की जाती है। यह Testing निर्धारित करती है कि customer s/w को accept करता है या subject करता है ।

Maintenance -:

Corrective maintenance -:

इसमें इनerrors को ठीक किया जाता है जो कि s/w developer  करते वक्त discover नहीं हो पाई थी ।

Perfective maintenance -:

यह maintenance customer की जरूरतों के आधार परs/w के function में बदलाव के लिए की जाती है ।

Adaptive  maintenance -:

इस प्रकार की maintenance s/w को नये environment में चलाने के लिए की जाती है

Software Requirement Specification (SRS) क्या है? || Characteristics of SRS in Hindi

Waterfall Model in Hindi-SDLS in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,

या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

1 thought on “What is Prototyping Model in Hindi? प्रोटोटाइप मॉडल क्या है?”

Leave a Comment