what is Entrepreneurship in Hindi ? उद्यमिता क्या है?

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में ( Entrepreneurship )उद्यमिता क्या है ? हिंदी में….   बताऊंगा,

शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि इस article में हम क्या-क्या cover करने वाले हैं.

  1. उद्यमिता क्या है ?
  2. उद्यमिता का क्या अर्थ
  3. उसकी क्या विशेषतये

What is Entrepreneurship in Hindi?

उद्यमिता क्या है?


उधमिता से यह त्तत्पर्य है की अपने कार्य के प्रति निष्ठा परिक्षम , कार्य का योगनबव्द संचालन एवं लक्ष्य की प्राप्ति से है,

प्र्त्येक व्यक्ति के लक्ष्य निधारनण एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके अलग अलग है किसी कार्य की ओर लक्ष्य निर्धारित करने मे उस व्यक्ति के संस्कार , मानसिकता तथा वातावरण तीनों चीजे सम्मिलित होती है तथा इसके परिणामस्वरूप उस व्यक्ति मे कार्य क्षमता उत्पन्न होती है.

उद्यमिता (entrepreneurship) नये संगठन आरम्भ करने की भावना को कहते हैं। किसी वर्तमान या भावी अवसर का पूर्वदर्शन करके मुख्यतः कोई व्यावसायिक संगठन प्रारम्भ करना उद्यमिता का मुख्य पहलू है।

उद्यमिता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की सम्भावना होती है तो दूसरी तरफ जोखिम,अनिश्चितता और अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होता है।


परिभाषये:-

  • प्रो. राव एवं मेहता के शब्दो मे :-

उधमिता वातवरण सजनात्मक एवं नवप्रतनशील प्रत्युत्तर है|

  • एच॰ डब्ल्यू॰ जानसन के शब्दो मे :-

उधमिता तीन आधारभूत तत्वो का जोड़ है – अन्वेक्षण, एवं अनुकूनल

  • पीटर एफ ॰ ड्र्कर के शब्दो मे :-

व्यसाय मे अवसरों को अधिकाधिक प्रयुक्त करना अर्थपूर्ण है वास्तव मे उधमिता की यही सही परिभाषा है ।

  • रिचमेन तथा कोपेन के शब्दो मे :-

उधमिता किसी स्रजनात्मक , बाहय अथवा खुली प्रणाली की ओर संकेत करती है यह नवप्रर्तन , जोखिम वहन तथा गतिशील नेरत्व का कार्य है|


इन्हे भी देखे 

EDM के पुराने पेपर देखने के लिए यंहा click करे 


उद्यमिता का अर्थ

एक ऐसा व्यक्ति जो नवीन खोज करता है, बिक्री और व्यवसाय चतुरता के प्रयास से नवीन खोज को आर्थिक माल में बदलता है। जिसका परिणाम एक नया संगठन या एक परिपक्व संगठन का ज्ञात सुअवसर और अनुभव के आधर पर पुनः निर्माण करना है।

उद्यम की सबसे अधिक स्पष्ट स्थिति एक नए व्यवसाय की शुरूआत करना है।

सक्षमता, इच्छाशक्ति से कार्य करने का विचार संगठन प्रबंध की साहसिक उत्पादक कार्यों व सभी जोखिमों को उठाना तथा लाभ को प्रतिपफल के रूप में प्राप्त करना है।


उधमिता की विशेषतये:-

उधमिता की निम्नलिखित विशेषताए है.

1. जोखिम उठाना :-

यह उधमिता का आधारभूत तत्व है उधमिता मे एक ओर भरपूर लाभ कमाने की संभावना होती है तो दूसरी ओर आनिश्चिता ओर अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होती है|

उधमी चुनोतियों का सामना तो करते है परंतु जुआ नहीं खेलते है  उधमी चुनोती की कमी के कारण , जोखिम की स्थिति से बचते है ,

2: ज्ञान व अनुभव पर आधारित:-

उधमीता का आधार केवल ज्ञान एवं अनुभव है उघमिता न को कला है ओर न ही विज्ञान, बल्कि यह वह व्यवहार है जिसका आधार एकमात्र ज्ञान है

 3.  सभी क्षेत्रों मे सफल :-

मनुष्यको सफल के लिए मुख्यतः दो चिजों की आवश्यकता होता है

साहस एवं उधमीता कोई भी व्यक्ति उधमीता एवं साहस के आधार पर सभी क्षेत्रों मे जैसे :- शिक्षा , अनुसंधान , सेना , खेलकूद एवं राजनीति आदि मे सफलता प्राप्त कर सकता है

4 नव प्रवर्तन :-

नवकरण उधमिता का विशिष्ट उपकरण है एक उधमी अपने व्यवसाय मे सदैव नई योजनाओ , नए यंत्रो व नई प्रबंध व्यवस्था का स्वागत करता है ,

5 परिवर्तनों का परिणाम :-

उधमीता न हो आर्थिक क्रिया है ओर न ही क्रिया मात्र , बल्कि यह समाज मे होने वाले विभिन्न परिवर्तनो का परिणाम है ।

6  धन सर्जन करने की क्षमता है :-

साधन तो कच्चे माल के रूप मे होते है , उधमीता इन साधनो को संसाधनो के रूप मे परिवर्तित करती है वह वस्तु , जिसके साथ कोई आर्थिक मूल्य जुड़ा होता है उसे संसाधन कहते है इस प्रकार उधमीता के द्वारा आर्थिक मूल्य एवं धन सर्जन करने की क्षमता का विकास होता है

7  सभी व्यवहार एवं अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक :-

उधमीता सभी छोटे – बड़े व्यवसायो के लिए आवश्यक है यह प्रत्येक व्यवसाय को जीवित रखने एवं बिकसित करने के लिए आवश्यक है |व्यवसाय का आकार उधमीता की भावना मे बाधक नहीं है , उधमीता प्रत्येक समाज एवं अर्थव्यवस्था मे किसी न किसी रूप मे विधमान है

8 परिणामो को महत्व :-

उधमीता  मे परिणामो को महत्व दिया जाता है भाग्य के नहीं ..

उधमी व्यक्ति अपने प्रयासों एवं परिक्षम द्वारा परिणाम प्राप्त करने पर भरोसा रखते है वे सुद्र्ढ निर्णयो , ठोस योजनाओ एवं लक्ष्यजनित व्यवहार द्वारा उपलब्धिया प्राप्त करते है|


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment