What is RDBMS in Hindi ? short Notes

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is RDBMS in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

RDBMS in Hindi

RDBMS एक database management system है जो कि relational model पर आधारित है।

इस model को doctor E F CODD  ने बनाया था RDBMS CODD के 12 नियमों को satisfy करता है

(परंतु practice में ऐसा को RDBMS नहीं है)

RDBMS में data related table को From में store किया जाता है relational table की कुछ property होती है।

  1. इसकी value atomic होगी । इसका अर्थ है। कि column में कोई array ना मौजूद  हो ।क्योंकि इसमें multivalue attribute नहीं use किये जाते हैं
  2. Column के सभी मान एक प्रकार के होते हैं ।
  3. हर row unique होती है। (अर्थात कोई भी 2 row का data एक सा नही हो सकता है)
  4. हर column का नाम unique होता है।

इसे भी देखे :

E.f codd rules for RDBMS in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment