what is SQl in Hindi and types of SQL languages?

आज मैं आपको इस पोस्ट में what is SQl in Hindi and types of SQL languages के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Contents

SQL (structure query language)

SQL का पूरा नाम structure query language है। यह सन 1974 में Donald chamber line ओर Raymond Boyce ने develop की थी

SQL is a standard language for accessing and manipulating database

Database को change या modify करने के लिए इस Language का use किया जाता है

SQL का file extension .sql होता है market में यह सन 1986 में release की गई थी। SQL “ORACAL” द्वारा अभिग्रहीत (Acquired)   कर ली गई है यह case sensitive नहीं होती है

Relational Database System के लिए SQL एक standard language है। MySQL, MS Access, Oracle, Sybase, Informix और SQL Server जैसे सभी Relational Database Management Systems (RDMS) उनके standard database language के रूप में SQL का इस्तेमाल करते हैं।

SQL Server के लिए उपयोग किए जाने वाले common software में Microsoft Access, MySQL, और Oracle शामिल हैं।

types of SQL languages in Hindi

SQL में 4 languages आती है।

  1. DML (data manipulation language)

  2. DDL (data definition language)

  3. TCL (transition control language)

  4. DCL (data control language)

DML (data manipulation language):-

sql, DML commends data को store, change, delete, retrieve, modify करने के काम आती है इसमें 4 commend होती है

  • SELECT
  • INSERT
  • UPDATE
  • DELETE

DDL (data definition language):-

DDL, SQL command’s database के structure को change करने के काम आता है इसके अंतर्गत निम्नलिखित commands आती है

  • CREATE
  • ALTER
  • DROP
  • RENAME
  • TRUNCATE

TCL (transition control language):-

यह DML द्वारा change किये गये data को modify करता है इसमें 3 commands होती है

  • COMMIT
  • ROLL BACK
  • SAVE POINT

DCL (data control language):-

यह SQL की वह command है जो database object को security प्रदान करता है इसमें 2 commands होती है

  • GRANT:-यह user को database मे access देती है
  •  REVOKE:-यह user को access database से हटा देता है

DCL SQL की वह language है । जो database object को security provide करता है ।

 

निवेदन:- यह पोस्ट कैसी लगी comment कर  के द्वारा बताइए । तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. आपके इससे related कोई सवाल है या किसी और subjects को लेकर आपके सवाल हो तो आप comment करके बता सकते है. मैं उसे एक दो दिन website पर publish करूँगा.

Thanks  for reading

Leave a Comment