what is Array in Data Structure in Hindi ?डाटा स्ट्रक्चर मे अर्रे क्या है

Array in Data Structure in Hindi

A  linear array is a list of find numbers of (N)  of the homogeneous data elements. array मे element index के द्वारा represent किए जाते है ।

array के element successive memory location पे स्टोर रहते है

array की length या  size UB-LB+1 होती है

जब हमें किसी Program में एक ही प्रकार के बहुत सारे Data को Store करके Access व Manipulate करना होता है, तब हम इन समान प्रकार के Data को Store करने के लिए बहुत सारे Variables Declare करने के स्थान पर Array Declare करते हैं।

Syntax:
अब एक ऐरे का उपयोग करने के लिए syntax  देखते हैं:

Array Declaration: Datatype array_name [size]

Array Initialization: Datatype array_name [size] = {value1, value2…Value n};

Example:

Int A [5];

Int A [3] = {100, 1000, 10000};

Where Int – is the data type of Integer
A [5] – Array A of size 5
A [3] – Array A of size 3

Types of Array in Data Structure in Hindi

डाटा स्ट्रक्चर मे अरराय दो प्रकार के होते है

  • One-dimensional array

  • Two-dimensional array (Multi-dimensional array)

initializing One-dimensional array

array  को declare करने के लिए array का size program बनाते time पर ही बताना पड़ता है । array का size ruining time पर घटा या बड़ा नहीं सकते है । array को इस प्रकार से declare  या initialize कर सकते है

int LA[10];= (1,2,3,4,5,6,7,8,9,10)

char LA[];= {‘h’,’e’ ,’E’ , ‘d’, ‘I’}

one dimensional के elements मे Access करना

Array Name[index];

इस syntax से हम array के element मे access कर सकते है ।

array मे किसी element को location देने के लिए

LA[1]=9; (second location)

array मे किसी element की value को डालने का formula

scanf(%d,&LA[3]);


Two-dimensional array (Multi-dimensional array)

two-dimensional array मे N row तथा M column होते है

LA[M][N]

इसे M*N array भी कहते है  इस array मे index integer के एक pair (J, K) रूप मे होते है index को subscript भी कहते है ।

Initialization Two-dimensional array

int LA[3][3]= {2,3,4,5,6,7,8,9,10}

tow dimensional array

access in array =a[1][1]=10

a[2][1]=40;

Tow Dimensinal Array को Implimantation दो प्रकार के होते है

(1) Row Major Implementation

(2) Column Major Implementation

 

Row Major Implementation

इस Implementation मे array computer से row size पड़ा जाता है सबसे पहले first-row store होती है फिर second-row store होती है।

row major implantation

Column Major Implementation

इस  Implementation मे array computer से column size पड़ा जाता है सबसे पहले first column store होती है फिर second column स्टोर  होती है

column major implantation

 

यह पोस्ट आपको केसी लगी । क्र्पया comment कर के बताये । अपनी राय देने के लिये commentकर सकते है 

[wpforms id=”197″ title=”true”]

Leave a Comment