if-else statement in Hindi ? इफ – एल्स स्टेटमेंट क्या है ।

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में if-else statement in Hindi ? इफ – एल्स स्टेटमेंट क्या है । के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

what is if-else statement

जब हमे दो या दो से अधिक condition (शर्तो ) के आधार पर कोई decision लेना होता है या program से कोई खास काम करवाना होता है तब हम if-else statement का use करते है ।

EX.

if ( Expression and Condition )
{
Statement 1;
Statement 2;
” ” ”
Statement n;
}
else
{
Statement 3;
Statement 4;
” ” ”
Statement m;
}
Sequential Statement a;

इस syntax के अनुसार जब if condition true होगी । तो statement 1, statement 2, से statement n तक का execution होगा ओर यदि if condition false होगी   तो program control if statement block को

देगा ओर default रूप से else condition की statement का execution हो जाएगा।

इस तरह से statement 3, statement 4, से statement m तक का execution होगा यदि if condition true होती है तो else block के statement का execution नही होता है input किये गये मान के आधार पर if या else condition का execution होने के बाद program control sequential statement का execution करता है  sequential statements का तो execution होता ही है  क्योकि ये main() function block मे लिखे गए है ओर sequential क्रम मे है

 

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, और  या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment