Texts In GUI in Hindi

Texts In GUI in Hindi

window मे text को display करना DOS की तुलना मे काफी कठिन है । dos mode मे हम जो भी character console पर display करते है वे 2 – dimensional होते है  इसमे texts एक ही size मे display हो सकते है जबकि window मे हम विभिन्न font size व प्रकार के fonts display  कर सकते है । इसलिए window मे text को display करना DOS मे text display करने से काफी अधिक कठिन होता है ।

DOS-based application व window based application मे निम्न तीन मुख्य अंतर है

  1.  console application मे हम केवल किसी एक ही font को use कर सकते है जबकि window based application मे हम एक ही window मे कई fonts को use कर सकते है ।
  2. console application के characters screen पर एक fixed column पर display होते है इसलिए console पर characters को align करना सरल  होता है इन application मे screen पर एक fixed-line पर characters display होते है । जबकि GUI application मे कोई भी character किसी भी pixel की position पर लिखा जा सकता है यानि console mode मे screen पर केवल 25 lines व 80 column होते है यानि कुल 200 position होते है जहां character को display किया जा सकता है characters को display किया जा सकता  है ।
  3.  console mode application मे special control characters जैसे की tabs, carriage return व line feed character होते है  जिनसे output की formating की जा सकती है यानि test की screen position को सुनिचित किया जा सकता है । जबकि GUI मे ऐसा नहीं होता है ।

इन कारणो से GUI programming मे text को display करना काफी कठिन  काम है ।

 

Leave a Comment