array advantage and disadvantage in Hindi?(एरे के लाभ तथा हानी)
Advantage of array( एरे के लाभ )
array एक ही नाम का use करके एक ही प्रकार के कई data item को access कर सकता है
matrices को लागू करने के लिए array का use किया जा सकता है।
matrix का वर्णन (representation) करने के लिए 2 D array का use किया जाता है।
array का use करके data structure जैसे( linked list, stacks, queues, trees, graphs, etc ) को लागू करने के लिए इसका use किया जाता है ।
Disadvantage of array( एरे के हानी )
array मे हमने जीतने elements पहले declared किए है फिर हम उस से अधिक element store नही कर सकते है ex:- int[10] है इसमे हम 11 element store नहीं कर सकते है
array एक समान प्रकार के element को storage करता है । इसलिए हम integer types के लिए declared array मे store नही कर सकते है ।
यदि आप int[10] के array मे 5 element को store कर रहे है तो समय waste(बर्बाद) होता है ओर compiler को इतने विशेष variable की आवश्यकता होती है ताकि वह यह जान सके की array खतम हो गया है ।
array एक static structure है । इसका मतलब है की array का एक निश्चित size है । array के लिए allocate की गयी memory को बड़ाया या घटाया नही जा सकता है ।