what is output in hindi

Contents

what is output

An output device is any piece of computer hardware equipment which converts information into human-readable form. In brief, output unit is responsible for providing the output in user readable form. It can be text, graphics, tactile, audio, and video

what is output in Hindi

वे devices जिनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है आउटपुट डिवाइसेज कहलाते हैं ”

Output Device वह device है जो हमें कंप्यूटर में दिए गए इनपुट के बाद आउटपुट के रूप में प्राप्त होता है। हम जब कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के जरिये कोई इनपुट देते है। तथा उसके बाद जो Data Processing होती है और फिर हमें जो आउटपुट मिलता है। वह आउटपुट डिवाइस के द्वारा हमें प्राप्त होता है।

कुछ output devices निम्न्लिखित है

  1. Monitor (LED, LCD, CRT etc)
  2. Printers (all types)
  3. Plotters
  4. Projector
  5. LCD Projection Panels
  6. Computer Output Microfilm (COM)
  7. Speaker(s)
  8. Head Phone
  9. Visual Display Unit
  10. Film Recorder
  11. Microfiche

Printer

Printer एक अन्य महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस हैं. जिसका उपयोग Computer में Stored Digital Data को कागज पर मुद्रित किया जाता हैं. जब डाटा कागज पर छ्प जाता हैं तो इसे Hard Copy कहते हैं. और कम्प्युटर में रहने पर इसे Soft Copy कहा जाता हैं.

प्लॉटर (Plotter)

प्लॉटर (Plotter) एक आउटपुट डिवाइस है जो चित्र, पोस्टर, चार्ट और ग्राफ आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता है। प्लॉटर के द्वारा उच्च गुणवता वाले चित्र, चार्ट, ग्राफ, सर्किट डाइग्राम, बिल्डिंग प्लान, बैनर व पोस्टर आदि को प्रिंट किया जा सकता है। प्लॉटर 3D प्रिंटिंग भी कर सकते है। यह प्रिंटर ग्राफिक्स व कलाकृतियों को इंकजेट की सहायता से प्रिंट करते हैं।

Multimedia Projector:

मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर को बड़ी स्क्रीन पर कंप्यूटर आउटपुट को प्रोडयुस करने के लिए उपयोग किया जाता है। ये मिटींग रूम या शैक्षिक संस्थानों के क्‍लासरूम में उपयोग किया जाता है। चूंकि मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर द्वारा प्रोडयूस आउटपुट बड़ी स्क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होता है, यह एक हॉल, मिटींग/ कॉन्फरन्स रूम या क्‍लासरूम में बहुत से लोगों द्वारा देखा जा सकता है।

 

Printers:

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल कागज पर इनफॉर्मेशन प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

प्रिंटर एक मॉनिटर से दूर देखने के लिए आउटपूट का एक मूर्त प्रॉडक्‍ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। आम यूजर्स के लिए इसके दो टाइप है: इंकजेट और लेजर प्रिंटर।

Speaker

Speaker का इस्तमाल करके हम ध्वनी सुन सकते हैं Speaker एक input और Hardware Device है यह computer से sound को उत्पन्न करता है  speaker की मदद से हम आवाज की रेंज कम या ज्यादा कर सकते हैं 

Touch screen

Touch screen एक output डिवाइस है इसमें हम कुछ डाटा या information को touch स्क्रीन के द्वारा इनपुट कर सकते है और output भी तुरंत दिखता है Touch screen प्रयोग ज्यादातर गैजेट्स , स्मार्टफोन्स , या इलेक्ट्रॉनिक devices में किया जाता है touch screen में एक sensor का प्रयोग किया जाता है जिससे हम touch screen को smoothly use कर पातें हैं।

 

 

Leave a Comment