Contents
कंप्यूटर के अवयव
Components of computer
Computer के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बंध को कंप्यूटर की संरचना (architecture) कहते है लगभग सभी computes की संरचना एक ही तरह की होती है
Computer के मुख्य भाग निम्नलिखित है
-
इनपुट यूनिट / डिवाइसेज ( input unit/ devices )
-
Output यूनिट / डिवाइस ( output unit / devices)
-
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( central processing unit)
-
मैमोरी यूनिट (memory unit)
इसे पढ़ें – कंप्यूटर क्या है?
1.इनपुट यूनिट / डिवाइसेज (input unit/ devices)
Input Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| इनपुट डिवाइस कंप्यूटर तथा मानव के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं|
- Keyboard
- Mouse
- Joy Stick
- Light pen
- Track Ball
- Scanner
- Graphic Tablet
- Microphone/ Mic
- Magnetic Ink Card Reader (MICR)
- Optical Character Reader (OCR)
- Bar Code Reader
- Optical Mark Reader
2. Output यूनिट / डिवाइस ( output unit / devices)
Output devices का प्रयोग पर अंतिम परिणाम(final result) show करने के लिए होता है। सबसे पहले output monitor पर show होती हैं। इसके उपरान्त user इसका print out प्राप्त कर सकते है।
Output devices ,data/information को इलेक्टिकल सिगनल से user रीडेबल फॉर्मेट (user readable format) में बदल देता हैं।
निम्न आउटपुट डिवाइस है
Projector
Monitor/ VDU
Printer
Plotter
Speaker
Microphone
Sound card
Power supply
Uninterruptible power supply
3.सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( central processing unit)
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे processor या microprocessor भी कहता हैं । यह PC से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करता है । यह कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक microchip है जो डेटा को information में बदलते हुए process करता है । इसे computer का दिमाग़ कहा जाता है । यह कम्प्यूटर system के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है । यह इनपुट तथा output device से मिलकर पूरा कम्प्यूटर System बनाता है ।
इसके निम्नलिखित भाग है :-
अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) :-
इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है । अंकगणितीय गणना के अन्तगर्त तुलनात्मक गणना के अन्तगर्त जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तगर्त तुलनात्मक गणना जैसे (<, > या =), हाँ या ना इत्यादि आते हैं ।
कंट्रोल यूनिट (Control Unit) :-
यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे इनपुट, आउटपुट Devices, process इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है ।
मेमोरी यूनिट (Memory Unit) :-
यह डेटा तथा निर्देशों के संग्रह करने में प्रयुक्त होता है । इसे मुख्यतः दो वर्गों primary तथा secondary memory में विभाजित करते हैं । जब कम्प्यूटर कार्यशील रहता है, अर्थात वर्तमान में उपयोग हो रहे डेटा तथा निर्देशों का संग्रह प्राइमरी मेमोरी में होता है । secondary Memory का उपयोग बाद में उपयोग होने वाले डेटा तथा निर्देशों को संग्रहित करने में होता है ।
4.मैमोरी यूनिट (memory unit)
यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है| मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है, उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी (Memory) होती हैं| यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है,इसे Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं