Basic application of computer in Hindi
कंप्यूटर के बेसिक अनुप्रयोग
आज कल के समय में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहाँ computer का प्रयोग न होता हो । इसलिए आज के इस युग को computer का युग कहा जाता है
कुछ मुख्य क्षेत्रों में computer के अनुप्रयोग निम्नलिखित है
शिक्षा (education):-
internet माध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते है स्कूल और कॉलेज को भी internet से जोड़ दिया गया है। तथा कई जगहों में स्मार्ट क्लास का प्रयोग किया जा रहा है जो computer की वजह से ही सम्भव है।
बैंक (bank) :-
बैंकिंग क्षेत्र में तो computer के अनुप्रयोग ने क्रान्ति ही ला दी है आज बैंकों के अधिकांश कार्य जैसे कि – online banking , ATM के द्वारा पैसे निकलना , चेक का भुगतान , एक शहर से दूसरे शहर में पैसे भेजना , रुपये गिनना इत्यादि computer के द्वारा ही सम्भव हैं
मनोरंजन (Entertainment)-
मल्टीमिडिया के प्रयोग ने तो कम्प्यूटर को बहुयामी बना दिया है, कम्प्यूटर का प्रायः सिनेमा, टेलीविजन, वीडियो गेम खेलने के लिये भी किया जाता है
प्रशासन (Administration) –
हर एक संस्थान में अपना एक आंतरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कम्प्यूटर से ही किये जाते हैं, साथ ही साथ सरकारी योजनओं का लाभ भी ई-शासन (E-governance) के रूप में आज जनों के घराेें तक पहुॅच रहा है
संचार (communication) :-
computer के प्रयोग ने communication के क्षेत्र में internet का प्रयोग को सम्भव बनाया है आधुनिक संचार व्यवस्था की तो computer के अभाव में कल्पना भी नही की जा सकती है telephone ओर internet ने संचार क्रांति को जन्म दिया है परंतु प्रकाशिकी संचार ( fiber optics communication) मे भी कम्प्युटर का प्रयोग का प्रयोग किया जाता है
सुरक्षा (Security)–
आज बिना कम्प्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिलकुल कमजोर हो जाएगी | एयरक्राफ्ट ट्रैक करने में, हवाई हमल, सीसीटीवी कैमरे में कम्प्यूटर का उपयोग होता है
वाणिज्य (Commerce) –
दुकान, बैंक, बीमा, क्रेडिट कंपनी, आदि में कम्प्यूटर का अधिकतम उपयोग होता है | कम्प्यूटर के बिना काम करना वितीय दुनिया के लिए असंभव हो गया है
उद्योग (Industry)-
बहुत सारे औधोगिक संस्थान; जैसे – स्टील, कैमिकल, तेल कंपनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं | संयंत्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियंत्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं
चिकित्सा (Medical) –
चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है, रोगों का विश्लेषण और निदान भी कम्प्यूटर के द्वारा संभव है, आधुनिक युग में एक्स रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड इत्यादि विभिन्न क्षेत्र में कम्प्यूटर का व्यापक उपयोग हो रहा है