Contents
Limitations of the computer in Hindi
किसी कार्य की कुछ विशेषताएँ है तो उसकी कुछ सीमाएं भी होती है इसी प्रकार computer की भी कुछ सीमाएं है जो निम्न प्रकार है।
बुद्धिहीन ( NO IQ) :-
यह भी जानना जरूरी है कि कंप्यूटर कभी कोई गलती नहीं करता है, लेकिन अगर यूजर उससे गलत काम लेता है तो उसे इसका सामान्य बोध यानि Common Scene नहीं हाेता है अगर आपने कंप्यूटर को बताया नहीं है “सीमा एक लडकी है” तो वह उसे by default लडका ही मानेगा, उसे नाम में फर्क करना नहीं आता है, Computer एक बुद्धिमान मशीन नहीं है यह सही या गलत कि पहचान नहीं कर पाती है|
what is computer ? कंप्यूटर क्या है
महँगा ( Expensive) :-
computer के software तथा hardware पहले काफी महंगे होते थे लेकिन कंप्यूटर के विकास के साथ ही उनकी दरों में भी कमी आयी है।
विधुत पर निर्भरता ( depend on electricity):-
computer एक यान्त्रिक मशीन है जिस कारण computer को क्रियाशील करने के लिए विधुत एक अनिवार्य आवश्यकता है विधुत के अभाव में computer एक डिब्बे के समान है
वायरस से प्रभाव ( effects from virus ):-
computer के लिए virus एक बहुत बड़ा खतरा है कोई भी virus computer की कार्य क्षमता को प्रभावित करके उसमें store information तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है अतः computer को antivirus software के द्वारा virus से बचाकर करना चाहिए।
Reference:- Limitations of Computer
कंप्यूटर के फायदे
- Speed – गति
- Accuracy- सटीकता
- Stores Huge Amount of Data – बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर करता है
- Online Trading – ऑनलाइन व्यापार
- Online Education | Distance Learning – ऑनलाइन शिक्षा
- Research – अनुसंधान
- Forecasting Weather,and Predicting Earthquakes ,Volcano Eruptions – मौसम का पूर्वानुमान, और भूकंप की भविष्यवाणी, ज्वालामुखी विस्फोट
- Internet – इंटरनेट
- In Business- व्यापार
Notes- ये post आपको कैसी लगी अपनी राय कमेंट कर के बताये और आपको ये post helpful लगी है तो इस post को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे …. धन्यवाद
Nice👏👏