Computer की सीमाएं ? Limitations of the computer

Computer की सीमाएं

Limitations of the computer in Hindi

किसी कार्य की कुछ विशेषताएँ है तो उसकी कुछ सीमाएं भी होती है इसी प्रकार computer की भी कुछ सीमाएं है जो निम्न प्रकार है।

बुद्धिहीन ( NO IQ) :-

computer एक मशीन है जिसमें स्वयं सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है । computer केवल दिए गए निर्देशों के आधार पर ही कार्य करता है ।

महँगा ( Expensive) :-

computer के software तथा hardware पहले काफी महंगे होते थे लेकिन कंप्यूटर के विकास के साथ ही उनकी दरों में भी कमी आयी है।

विधुत पर निर्भरता ( depend on electricity):-

computer एक यान्त्रिक मशीन है जिस कारण computer को क्रियाशील करने के लिए विधुत एक अनिवार्य आवश्यकता है विधुत के अभाव में computer एक डिब्बे के समान है

वायरस से प्रभाव ( effects from virus ):-

computer के लिए virus एक बहुत बड़ा खतरा है कोई भी virus computer की कार्य क्षमता को प्रभावित करके उसमें store information तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है अतः computer को antivirus software के द्वारा virus से बचाकर करना चाहिए।

Leave a Comment