Characteristics of computer?Computer की विशेषताएँ

Characteristics of computer in Hindi

Computer की मुख्य विशेषताएँ निम्न है

  1. गति ( speed) :-

computer का सबसे बड़ा गुण गणना करने की उसकी तीव्र गति है वास्तव में computer का निर्माण तेज गति से गणना करने वाली एक मशीन के रुप में किया गया था।  computer एक second  में लाखों गणनाएँ कर सकता है  वर्तमान समय में computer  नैनो सेकंड में तथा पिको सेकण्ड के गणनाएँ कर सकता है इसी प्रकार Computer किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है Computer कुछ ही Second में गुणा, भाग, जोड़, घटाना जैसी लाखो क्रियाएँ कर सकता है यदि आपको 500*44 का मान ज्ञात करना है तो आप 1 या 2 Minute लगेगा । यही कार्य कैलकुलेटर से करे तो वह लगभग 1 या 2 Second का समय लेगा पर कंप्यूटर ऐसी लाखों गणनाओ को कुछ ही सेकंड में कर सकता हैं|

2.  भण्डारण क्षमता(Storage capability )

कंप्यूटर में डाटा रखने की क्षमता बहुत अधिक होती है. यह किसी भी प्रकार के डाटा को रख सकता है.वह डाटा चाहे कुछ भी हो picture ,audio , video और textही क्यों ना हो और कभी भी हम उस डाटा को इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. शुद्धता ( Accuracy):-

कंप्यूटर एक्यूरेट मशीन हैं जो Error  के बिना बड़ी संख्या में कार्य कर सकती हैं, लेकिन यदि हम कंप्यूटर पर गलत डेटा feed  करते हैं तो यह गलत Result  देता हैं, जिसे GIGO (कचरा इन-कचरा आउट) कहा जाता हैं।

  1. स्वचालन ( automation)
    कंप्यूटर को कोई काम दिया जाये तो वो उसे बगैर की रुकावट के कर सकते हें उदाहरण आप कोई Song या Movie Download करने रख दे और वह से चले जाये कंप्यूटर अपने आप वो सारे गाने और फिल्म आपके लिए Download कर के रखेगा इससे या पता चलता हे की कंप्यूटर स्वचालित है। . उचित निर्देश स्वचालित रूप से दिए जाने पर वे बड़ी संख्यात्मक और तार्किक गणना कर सकते हैं। यहां तक कि पायलट नियंत्रण को एक computer पर रख सकते हैं क्योंकि वे विशाल विमानों को उड़ा सकते हैं जिन्हें ऑटो-पायलट Mode कहा जाता है।

5.  Versatility (बहुउद्देश्यीय)

इसके द्वारा आप अलग अलग प्रकार के काम कर सकते हैं| यह एक बार में multiple काम कर सकता है यानि की एक बार में एक से ज्यादा टास्क को perform कर सकता है| जैसे यदि आप अभी typing कर रहे हैं तो आप इसके background में music भी play कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा काम भी perform कर सकते हैं|

6.  सक्षमता (Diligence)

आज मानव किसी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटो तक करने में थक जाता है इसके ठीक विपरीत Computer किसी कार्य को निरंतर कई घंटो, दिनों, महीनो तक करने की क्षमता रखता है इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में न तो कोई कमी आती है और न ही कार्य के परिणाम की शुद्धता घटती हैं| Computer किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है चाहे वह कार्य रुचिकर हो या न हो |

7.  गोपनीयता (Secrecy) :

Password के प्रयोग द्वारा computer के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। Password के प्रयोग से computer में रखे data और कार्यक्रमों को केवल Password जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।

  1. विश्वसनीय(Reliability):-

Computer की Memory अधिक शक्तिशाली होती है Computer से जुडी हुई संपूर्ण प्रक्रिया विश्वसनीय होती है यह वर्षों तक कार्य करते हुए थकता नहीं है तथा Store Memory वर्षों बाद भी accurate रहती हैं|

 

 

 

 

Leave a Comment