Software Quality and Testing old question paper 2017 uttarakhand polytechnic

Contents

Software Quality and Testing old question paper 2017 uttarakhand polytechnic

Subject : Software Quality and Testing

Year/Sem : 5th Sem

Note : Assume English version correct, if difference in Hindi version

   section A     (खण्ड – अ)

 Note : Attempt any 10 questions /किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

  1. testing of individual component by the developer is called…………. testing.

डेवलपर द्वारा प्रत्येक अवयव की जांच करना…………. टेस्टिंग कहलाती है ।

  1. A logical collection of test cases which naturally work together is called……………..

टेस्ट केस का एक तार्किक समूह जो प्राकृतिक रूप से एक साथ कार्य करता है । कहलाता है……………..

  1. The main purpose of integration testing is to find…………….. errors.

इंटीग्रेशन टेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य……………. गलतियों का पता करना होता है ।

  1. Steps are used in……………….. approach. स्टफ्स का प्रयोग एप्रोच में होता है
  2. 5. Dubbing and listening are ……………………..

डीबगिंग एवं टेस्टिंग……………… क्रियायें होती है ।

  1. 6. SRS stands for……………………….

एसआरएस का तात्पर्य………….. है ।

  1. Cohesion is an indication of the relative interdependence among models ( true / false )

कोहशन, मॉड्यूल्स के मध्य तुलनात्मक निर्भरता को प्रदर्शित करता है। ( सत्य /असत्य )

  1. Test plans are not based on project plans. ( True / False )

टेस्ट प्लान प्रोजेक्ट प्लांट पर निर्भर नहीं होते है ।  ( सत्य/ असत्य )

  1. Before handing over the software to the client, beta testing is to be done in house. (True/ false)

उपभोक्ताओं को सॉफ्टवेयर हस्तगत करने से पूर्व, इन-हाउस बिटा टेस्टिंग की जाती………. है । ( सत्य /असत्य )

  1. Cyclomatic complexity provides a quantitative measures of the logical complexity of a program. ( True / false )

साइक्लोमेटिक कंपलेक्सिटी, किसी प्रोग्राम की तार्किक  कंपलेक्सिटी का संख्यात्मक मापन उपलब्ध करता है ।  ( सत्य/ असत्य )

  1. Verification uses external resources. ( true / false )

वेरीफिकेशन में बाय्ह संसाधनों का प्रयोग होता है । ( सत्य /असत्य )

  1. Software quality measures non functional attributes. ( True / false)

सॉफ्टवेयर गुणवत्ता, अक्रियाशील गुणों को मापती   है ।  ( सत्य /असत्य )

           Section- B (खण्ड – ब)

note : attempt any five questions / किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

  1. Define risk management.

रिस्क मैनेजमेंट की व्याख्या कीजिए ।

  1. Differentiate verification and validation.

वेरीफिकेशन एवं वैलिडेशन में अंतर बताइए ।

  1. Explain equivalence class partitioning and boundary value analysis.

इक्विवेलेंस क्लास पार्टीशन एवं बाउंड्री वैल्यू एनालिसिस की व्याख्या कीजिए ।

  1. Write down features of Six Sigma.

सिक्स सिगमा की विशेषताएं लिखिए ।

  1. Define software quality and list out quality factor.

सॉफ्टवेयर क्वालिटी की व्याख्या कीजिए एवं क्वालिटी फैक्टर को लिखिए ।

  1. Differentiate white box and black box testing.

व्हाइट बॉक्स एवं ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग में अंतर बताइए ।

  1. Define client server system. How testing is performed for client server systems?

क्लाइंट – सर्वर सिस्टम को बताइए, क्लाइंट -सर्वर सिस्टम में टेस्टिंग को कैसे किया जाता है ।

                Section C  (खण्ड – स)

Note : attend any five questions / किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

  1. 2 explained SCM process and write version control.

SCM प्रोसेस की व्याख्या कीजिए तथा वर्जन कंट्रोल को लिखिए ।

  1. Write down black box test suit design steps. Explain branch coverage testing strategy.

ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग स्युट डिजाइन के चरणों को लिखिए, ब्रांच कवरेज टेस्टिंग विधि को बताइए ।

  1. Define dubbing and write any two dubbing approach.

Debugging की व्याख्या कीजिए, तथा किन्ही दो Dubugging विधियों को लिखिए ।

  1. Define performance testing. Write in brief about stress testing.

परफारमेंस टेस्टिंग की व्याख्या, स्ट्रेस टेस्टिंग को संक्षिप्त में लिखिए ।

  1. Write down different types of test automated tools used in software testing.

सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न टेस्ट ऑटोमेटिक टूल्स को लिखिए ।

  1. What is ISO 9000? Write down sailent features of ISO 9001.

ISO 9000 क्या है ? ISO 9000  के मुख्य विशेषताओं को लिखिए ।

  1. Write down features of prototyping model and draw a neat diagram.

प्रोटोटाइप मॉडल की विशेषताएं लिखिए तथा स्वच्छ रेखाचित्र बनाइए ।

Leave a Comment