Software Quality and Testing old question paper 2016
uttarakhand polytechnic
Subject : Software Quality and Testing
Year/Sem. III Year/ V Semester
Note : Attempt any five questions. All question carry equal marks.
नोट : किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है।
- (a) Explain Waterfall modul and spiral model with diagram.
वॉटरफॉल मॉडल एवं स्पाइरल मॉडल को चित्र सहित व्याख्या करो ।
(b) Explain software engineering and write down its used in developing software.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की व्याख्या करो एवं किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए इसके उपयोग को बताइए ।
- (a) Define software quality, walk through and inspections with diagram.
सॉफ्टवेयर क्वालिटी, वर्क थ्रो एवं इन्फेक्शन का चित्र सहित वर्णन करो ।
(b) What are the ISO standards? Also explain ISO 9001 & ISO 9126.
आई.एस.ओ. मानक क्या है ? आई.एस.ओ. 9001 और एस.ओ. 9126 की व्याख्या करो ।
- (a) Explain Risk Management & also define types of software risk.
जोखिम प्रबंधन की व्याख्या करो एवं सॉफ्टवेयर जोखिम के तरीके तरीकों को समझाइए ।
(b) Define risk identification and explain SCM process.
जोखिम क्या है और एस.सी.एम . प्रक्रिया की व्याख्या करो।
- (a) What is testing ? Explain its types.
टेस्टिंग क्या होती है ? इसके तरीकों की व्याख्या करो ।
(b) Define verification & validation techniques with example.
वेरीफिकेशन एवं वैलिडेशन तकनीकी को उदाहरण सहित समझाइए ।
- 5. Explain any two/ किन्ही दो की व्याख्या कीजिए –
(i) CMM & TQM / सी.एम.एम. एवं टी.क्यू.एम.
(ii) Quality Control & Quality Assurance/ क्वालिटी कंट्रोल एवं क्वालिटी एश्योरेंस
(iii) Dubbing process & dubbing strategies
डीबगिंग प्रक्रिया एवं डीबगिंग योजनाओं
- 6. Write short note on any three of the following –
निम्नलिखित में से किन्ही तीन में संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-
(i) Flow graph notation/ फ्लो ग्राफ नोटेशन
(ii) Six Sigma/ सिक्स सिगमा
(iii) Unit testing /यूनिट टेस्टिंग
(iv) ISO 9000/ आई.एस.ओ. 9000