Uttarakhand polytechnic Computer System Peripherals Question paper 2014

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic Computer System Peripherals 2014 Question paper बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

Contents

Computer System Peripherals 2014 Question paper in english:-


Uttarakhand polytechnic Computer System Peripherals 2014 Question paper

Subject : Computer System Peripherals

2nd Year / III Sem


Note : Attempt any five questions. All questions carry equal marks.

   नोट : किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है ।

  1. (a) State whether the following statements are true or false –

निम्नलिखित कथनों में सत्य /असत्य लिखिए –

(i) The Digitizer is an output device.

डिजिटाइजर एक आउटपुट युक्ति है ।

(ii) Electron gun is a part of LCD monitor

इलेक्ट्रॉन गन एलसीडी मॉनिटर का एक भाग है ।

(iii) The data access speed of optical disk is slower than that of magnetic disks.

ऑप्टिकल डिस्क की डाटा एक्सेस स्पीड मैग्नेटिक डिस्क की अपेक्षा कम होती है ।

(iv)  Pen Drive is an example of EEPROM.

पेनड्राइव पी आर ओ एम का एक उदाहरण है ।

 

(b) Fill in the blanks –

रिक्त स्थानों की पूर्ति करो –

(i) ASCII stands for …………..

ए. एस. सी. आई. आई. का पूरा नाम……………. है ।

(ii) TFT stands for ……………..

. टी.एफ.टी. का पूरा नाम…………… है ।

(iii)  SMTP stunts for…………………..

एस. एम. टी. पी. का पूरा नाम ………………. है ।

(iv) A temporary Storage area, attached to the CPU for I/O operations is known as……………

. इनपुट /आउटपुट ऑपरेशन हेतु सी.पी.यू.  के साथ स्थित एक अस्थाई स्टोरेज एरिया……………………. कहलाता है ।

 

  1. (a) What is the significance of the video display in Computer technology? Describe the working principle of a CRT monitor with net sketch.

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में वीडियो डिस्प्ले का क्या महत्व है ? स्वच्छ चित्र सहित एक सी.आर.टी.  मॉनिटर के कार्य सिद्धांत का वर्णन कीजिए ।

(b) Explain the difference in the working principle of LCD and LED display units.

एल.सी.डी.  एवं एल.इ.डी.  डिस्प्ले यूनिट के कार्य सिद्धांत में अंतर स्पष्ट कीजिए ।

 

  1. (a) What are the different types of keyboard used with computer? Explain the working principle of any one of them

कंप्यूटर के साथ उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कीबोर्ड कौन-कौन से हैं ? किसी एक के कार्य सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।

(b) In the context of magnetic disk storage, define the following terms –

मैग्नेटिक डिस्क स्टोरेज के संदर्भ में निम्न पदों को  समझाइए –

(i) Sector/  सेक्टर

(ii) Track /ट्रेक

(iii) Cylinder/  सिलेंडर

(iv) Disk Address/ डिस्क ऐड्रेस

 

  1. (a) How the read/write operation is performed in a hard disk drive? Define the terms – access time, seek time, latency and transfer rate.

एक हार्ड डिस्क में रीड / राइट ऑपरेशन कैसे संपादित किया जाता है  ? एक्सेस टाइम, टेक टाइम, लेटेंसी एवं ट्रांसफर रेट को परिभाषित कीजिए ।

(b) Explain the basic principle of storage in optical disk. Give the advantages and disadvantages of using optical disk as storage media.

ऑप्टिकल डिस्क में स्टोरेज हेतु उपयुक्त मूल सिद्धांत की व्याख्या कीजिए । ऑप्टिकल डिस्क को स्टोरेज मीडिया के रूप में उपयोग करने के लाभ व हानियां लिखिए ।

 

  1. (a) Give the broad classification of printers. Explain the working principle of a laser printer

प्रिंटर का वृहत वर्गीकरण दीजिए । लेज़र प्रिंटर के कार्य सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।

(b) what do you understand by network peripherals? Explain the working principle of modem.

नेटवर्क पेरीफेरल से आप क्या समझते हैं ? मॉडेम के कार्य सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।

 

  1. (a) What is the significance of power supply for any electronic device? Explain the working principle of SMPS.

किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए पावर सप्लाई का महत्व क्या है ? यह सी.एम.पी.एस.  के कार्य सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।

(b) How many types of UPS are there? Explain the working principle of an online UPS.

यू.पी.एस. कितने प्रकार के होते हैं ? एक ऑनलाइन यू.पी.एस. के कार्य सिद्धांत को समझाइए ।

 

  1. Write short note on any four of the following –

निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –

(a) VGA, SVGA and PCI adapters        (b) Serial and Parallel ports

(c) Dot Matrix printer                             (d) Hub and Switch

(e) Bridge and Router                            (f) Working principle of Mouse


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Computer System Peripherals question paper 2014 uttarakhand polytechnic old paper

Leave a Comment