Programming in C question paper 2015 uttarakhand polytechnic in Hindi

Programming in C question paper 2015 uttarakhand polytechnic in Hindi

subject: programming in c

Year/Sem. : II Year/III Sem.

 

    नोट : किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है ।

  1. Short answer type questions / लघु उत्तरीय प्रश्न –

(a)  “pow” function include in which header file.

किस  फाइल में “Pow” function  आाता है ।

(b) Difference between Global vs local variable.

Global Vs Local Variable मैं अंतर स्पष्ट करो ।

 (C) Bitwise Vs unary operator

(d) Dubbing Vs compiler

(e) How to declaration of string of word ( “Like Principle”) ?

किसी शब्द का string declare करें ।

(f)  Explain the meaning of symbol “#”

“#”   चिन्ह का अर्थ समझाइए ।

(g) What is default value ?

Default value क्या होती है ?

(h) if i = 5, so what is output i++, i, ++i ?

अगर i = 5, है तो i++, i, ++i का मान बताइए ।

  1. (a) Draw a flow chart and write a algorithm of Fibonacci series

( Like – 112358– 1)

Fibonacci series का फ्लो चार्ट बनाइए एवं एल्गोरिथ्म लिखो ।

(b) Describe the control statement using in C language (Explain with example).

C language मैं इस्तेमाल होने वाले control system का विवेचना करें  (उदाहरण सहित समझाइए) ।

  1. (a) Explain the data types used in C language.

C language मैं प्रयोग होने वाले डाटा टाइप को समझाइए ।

(b) Write a program to print the reverse number of given number ( X – 1234 to 424321)

किसी दिए गए नंबर का Reverse नंबर प्रिंट कनेक्ट करने का प्रोग्राम बनाइए ।

  1. (a) what is function? Discuss the various types of function used in C.

फंक्शन क्या है ? सी लैंग्वेज में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के फंक्शन का वर्णन करें ।

(b) What is Recursion? Write a program of factorial using recursion.

Recursion  क्या है ? Recursion का प्रयोग करते हुए फैक्टोरियल का प्रोग्राम बनाइए ।

  1. (a) Define structure. Write a program to input the record of student using structure? ( Like roll number, name, Year )

Structure को परिभाषित करें व structure का प्रयोग करते हुए किसी स्टूडेंट के रिकॉर्ड को इनपुट करने का प्रोग्राम बनाइए ।

(b) Described array and its type. Write a program of addition of two matrix.

Array एवं उसके प्रकारों की विवेचना करें एवं addition of two matrix का प्रोग्राम बनाएं ।

  1. (a) what do you mean by pointer? Explain it with program of swapping.

Pointer से आप क्या समझते हो ? एवं swapping का प्रोग्राम बनाते हुए समझाइए ।

(b)  What is file? Explain how to read and write in the file?

फाइल क्या है ? एवं कैसे फाइल में रीड एंड राइट करते हैं ?समझाइए ।

 

अगर आपको सभी पेपर की पीडीएफ फाइल चाहिए तो आप हमें मेल कर के मांग सकते है

Leave a Comment