Basic Of Electrical & Electronics Engineering question paper 2016 uttarakhand polytechnic old paper

 

Basic Of Electrical & Electronics Engineering question paper 2016

uttarakhand polytechnic in Hindi

Subject  : Basic Of Electrical & Electronics Engineering

Year/Sem : III Sem

Note : Attempt all questions. All questions carry equal marks.

 नोट : सभी प्रश्न को हल कीजिए सभी प्रश्नों के अंक समान है ।

  1. (a) Fill in the blanks – रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए —

(i) In P-type semiconductors majority carriers are……………… (Holes / Electrons).

P प्रकार के अर्धचालकको में अधिसंख्य वाहक………………… हैं। ( विवर /इलेक्ट्रॉन )

(ii) Transistor is a …………….terminal device. (2/3)

ट्रांजिस्टर एक टर्मिनल युक्ति है । ( 2 / 3 )

(iii) Induction type energy metre measure electric energy in……………. (Khz / KW)

(iv) Decimal equivalent of binary number 101 is………….. .

101 की दाश्मिक तुल्य संख्या बताइए ।

(b) Select true or false –

सही अथवा गलत का चुनाव कीजिए

(v) Full form of ALU is arithmetic logic unit. (T/F)

ALU की पूर्ण फार्म अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट है। ( सही/ गलत )

(vi) NAND gate is not a Universal Gate. (T/F)

NAND gate यूनिवर्सल गेट नहीं है ।  ( सही /गलत )

(vii). Karmaugh map is graphical method of solving logic expression.

कार्नो मैप लाँजिक व्यंजक हल करने का ग्राफिकल तरीका है। ( सही /गलत )

(viii) Resistivity of a semiconductor lies between conductors and insulators.(T/F)

अर्द्ध चालक की प्रतिरोधकता चालक तथा कुचालक के मध्य होती है । ( सही /गलत )

  1. Attempt any two questions / किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें

( a ) Explain Ohm’s law with neat diagram.

स्वच्छ चित्र बनाकर ओम का नियम समझाइए ।

(b) Explain simple RLC circuit with neat diagram.

स्वच्छ  चित्र की सहायता से साधारण RLC  सर्किट समझाइए ।

( C) Write down difference between latch and flip flops.

लेच तथा फ्लिप फ्लॉप के मध्य अंतर स्पष्ट कीजिए ।

  1. Attempt any two questions / किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें

(a) Explain series and parallel connection of batteries.

बैटरी के क्षेणी तथा समांतर संयोजन को समझाइए ।

(b) Explain conductors, insulators and semiconductors.

चालक,  कुचालक तथा अर्धचालक की व्याख्या कीजिए ।

(c) What is IC? Write down different types of IC.

IC क्या है ? I.C. के विभिन्न प्रकार समझाइए ।

  1. Attempt any two questions / किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें –

(a) What is an ordinary diode? With neat diagram explain its characteristics.

एक साधारण डायोड समझाइए । स्वच्छ चित्र की सहायता से डायोड के अभिलक्षणें की व्याख्या कीजिए ।

(b) Write down difference between Analog and Digital multimeter.

एनालॉग तथा डिजिटल मल्टीमीटर के मध्य अंतर स्पष्ट कीजिए ।

(c) Explain half adder circuit with diagram.

.    चित्र की सहायता से हॉफ एडर  सर्किट समझाइए ।

  1. 5. Write short note on any four –

किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –

(a) Earthing / अर्थिंग

(b) Codes Paroty / कोड तथा पैरिटी

(c)  De morgan’s theorem /  डी मॉर्गन थ्योरम

(d) NOT gate & AND Gate / NOT gate तथा AND gate

(e) Universal Gate / यूनिवर्सल गेट

Leave a Comment