Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में what is Apache tomcat in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Apache tomcat in Hindi
इसे tomcat server के नाम से जाना जाता है यह एक open source java servlet container है
जिसका निर्माण Apache softerware foundation ने किया था । Apache का पहला version 2.0 सन 1999 में release हुआ था
तथा present में इसका stable version 9.0.4 22 January 2018 को release किया गया था।
Tomcat java servlet, jsp तथा web server, socket के लिए एक HTTP web server का environment provide करता है
जिसमें java के code run हो सके ।
Tomcat 4.x के साथ tomcat के अंदर तीन चीजों को invent किया गया।
1.Catalina:-
यह tomcat का servlet container है Catalina के अन्दर ऐसा environment बनाया गया है
जिसके जरिये authentication तथा security को servlet के हिसाब से set किया गया है
2. Coyote:-
यह एक connector component है जो कि HTTP protocol को web server के रूप में support करता है
coyote का काम request तथा response का है ।
3.Jasper:-
यह tomcat का JSP engine है jasper JSP file को compile करके servlet के java code में बदलता है
इन code को फिर Catalina द्वारा process किया जाता है ।
Tomcat5 के साथ jasper2 आने लगा है।
इसे भी देखे :-
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.