Class and object in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में what is Class and object in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:

 

Contents

what is Class and object in Hindi

Class and object: –

class data को bind करने का एक तरीका है जिसके द्वारा data type तथा data member function को एक साथ define किया जा सकता है

Class एक प्रकार का structure है परंतु दोनों में एक अंतर है कि by default class के member private होते हैं तथा structure के member public होते हैं

Class को define के करने के लिए

Class <class-name>

{

Function;

Datatype;

}

Class के member को access करने के लिए object का इस्तेमाल होता है

Object बनाने के लिए class declaration के अंत मे object का नाम दिया जाता है

Features of C++ in Hindi

CCC Online Test in Hindi

Example class & object:-

#include<iostream.h>
class add            //define class
{
int a, b, c;
void sum()
{
Cout<<“enter the no.”;
Cin>>a>>b;
c=a+b;
Cout<<c;
}
}
void main()
{
add a1;         // object defind in class
a1.sum();
}

Object के जरिये function या variable को access करने के लिए

<object name>.<function name>;

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, और  अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

1 thought on “Class and object in Hindi”

Leave a Comment