Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में E.f codd rules for RDBMS in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
E.f codd rules for RDBMS in Hindi
सन 1970 में E f codd ने relational database management system को develop किया था तथा सन 1985 में इन्होंने इस model के लिए 12 rule बनाये ।
Rule 1:
Rule of Information: –
इस rule में सब data को table form में present करना होता है
Rule 2:
Rule of Guaranteed Access:-
इस rule में सभी data को बिना error या परेशानी के access किया जा सके
Rule 3:
Rule of Systematic Null Value Support:-
इस rule में RDBMS को null value support करनी चाहिए तथा यह मान 0 से निम्न होने चाहिए
Rule 4:
Rule of Active and dynamic online relational Catalog:-
system catalog वह table होती है जिन्हें DBMS अपने use के लिए रखता है तथा इन table में database का structure होता है
Rule 5:
Rule of Comprehensive Data Sub-language:-
database को कम से कम एक language define करनी चाहिए जिसके द्वारा database में definition या transaction किये जा सके
Rule 6:
Rule of Updating Views:-
data को logical combination में present करना view कहलाता है तथा हर view में actual table तक पहुँचना possible होना चाहिए
Rule 7:
Rule of Set level insertion, update and deletion:-
RDBMS को यह operation support करने चाहिए तथा यह तीनों operation multiple row/ table के लिए set होने चाहिए।
Rule 8:
Rule of Physical Data Independence:-
इस rule में user को data को store करने के लिए physical method से अलग करना।
Rule 9:
Rule of Logical Data Independence:-
इस rule में table का structure बदलने पर data को view बदलना चाहिए।
Rule 10:
Rule of Integrity Independence:-
इस rule में primary key का कोई भी component null value नहीं हो सकता है
Rule 11:
Rule of Distribution Independence:-
इस rule में computer system पर मौजूद distributed data को manipulate किया जा सके ।
Rule 12:
Rule of Non Subversion:-
इस rule में बिना database language के database के structure को modify न किया जा सके।
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.