Difference between DBMS and RDBMS in Hindi

आज मैं आपको इस पोस्ट में Difference between DBMS and RDBMS in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

DBMS ओर RDBMS में अंतर

DBMS

  1. इसमें 2 table के मध्य सम्बन्ध program के द्वारा की जाती है
  2. यह client server architecture को support करता है
  3. DBMS distributed database को support नहीं करती है
  4. DBMS में data की security कम होती है
  5. यहाँ हर table का अलग-अलग extension होता है
  6. DBMS E.F CODD के 8 या 8 से कम नियमों का पालन करता है

इसे भी देखे :-

Click here

DNS ( data source  name) बनाने की विधि

RDBMS

  1. इसमें table के मध्य सम्बन्ध table create करने वक़्त बनायी जाती है
  2. ज्यादातर RDBMS client server architecture को support करते हैं
  3. ज्यादातर RDBMS distributed database को support करते हैं
  4. RDBMS में security multiple level में उपलब्ध रहती है
  5. यहाँ कई सारी table को group करके रखा जाता है
  6. यह F CODD के 8 या 8 से ज्यादा नियमों का पालन करती है

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment