Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is Inheritances in C++ in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Contents
Inheritances in Hindi
Inheritances:-
C++ re-usability अर्थात पुनः इस्तेमाल यानी कि C++ की किसी भी class को कई तरीकों से reuse किया जा सकता है
किसी भी class को reuse करने के लिए एक तरीका है कि एक नई class बनायी जाये जो कि पुरानी class को इस्तेमाल कर सके।
जहाँ पर किसी old class से एक नई class derive की जाती है उस process को inheritance कहते हैं
Old class को base class कहा जाता है तथा new class को derived class कहते हैं (एक या एक से ज्यादा class derived की जा सकती है तथा साथ ही साथ एक से ज्यादा base class भी हो सकते हैं)
Inheritance 5 प्रकार के होते है
-
Single inheritance
-
Multiple inheritance
-
Multilevel inheritance
-
Hybrid inheritance
-
Hierarchical inheritance
what is mapping in Hindi
CCC online test in English
Single inheritance: –
यहाँ पर एक base तथा एक derived class होती है
Multiple inheritance: –
यहाँ पर दो base class तथा एक derived class होती है
Multilevel inheritance: –
यह single inheritance का विस्तृत (Detailed) रूप है जहाँ पर derived class भी किसी और class के लिये base class का कार्य करती है
Hybrid inheritance: –
इस प्रकार के inheritance में derived class या base class की कोई निश्चित quantity नहीं है इस प्रकार का inheritance user आधारित है
Hierarchical inheritance: –
इस प्रकार के inheritance में एक base class तथा एक से अधिक derived class होती है
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.