What is Function In C++ in Hindi? फंक्शन क्या है

आज मैं आपको इस पोस्ट में What is Function In Hindi? फंक्शन क्या है के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Wht is Function In Hindi?फंक्शन क्या है

Function :-

function का प्रयोग program को divide करने के साथ – साथ program के size को कम करने के लिए भी होता है

एक बार किसी function को dealer तथा define करने के बाद program में कहीं पर भी , call किया जा सकता है

 

Function को 3 हिस्सों में बांटा रहता है।

  1. Function declaration
  2. Function calling
  3. Function definition

 

Function declaration:-

function declaration को main function से पहले define किया जाता है

Type <function-name>();

Void add();

 

Function calling :-

इस भाग में function को value देकर या साधारण तरीके से call किया जाता है जिससे function execute होता है

<function-name>();

Add();

या add (5,10);

Function definition :-

यह भाग main() के बाहर होता है यह Function को परिभाषित करता है तथा यही भाग function के कार्य निर्धारण करता है

Void add ();

{

Int a=10, b=20;

Int c= a+b

Court<<c;

}

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये,  अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment