Features of C++ in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Features of C++ in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

 

Heap Sort in Data Structure in Hindi(हिप सॉर्ट क्या है )

Features of c++

  1. Object :-  यह OOP की entity है जो कि basic entity के रूप में Run time पे इस्तेमाल की जाती है
  2. Class:-  यह एक समूह है जिसके अंदर समान प्रकार के object होते हैं
  3. Data abstraction :-  यह object oriented c++ programming language द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे powerful ओर महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है data Intangible के पीछे मुख्य विचार data type के गुणों और allied implementation विवरणों के बीच एक स्पष्ट अंतर देना है
  4. Encapsulation:-  एक single unit में ,उस single unit को class कहा जाता है और class के अंदर के function ही उस data को access कर सकते हैं
  5. Inheritance :-  यह एक process है जिसके द्वारा एक class के object दूसरी class के object की property data तथा function को access कर सकते हैं
  6. Overloading:- overloading एक प्रकार का polymorphism है इसके context के आधार पर , किसी object को अलग-अलग अर्थ मिल सकते हैं अगर एक operator दो या दो से अधिक काम कर सके तो यह operator overloading कहलाती है
  7. Polymorphism:- यह एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ होता है एक से ज्यादा रूप लेने वाला polymorphism में operator तथा function उपयोग किया जाता है

 

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, और  या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment