Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What Is Key In Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
What Is Key In Hindi
Key:-
database में store की गई information की integrity को key के द्वारा control किया जाता है key table के column का ऐसा मान है जो या तो उस data को unique तरीके से दर्शा रहा हो या तो किसी दूसरी table से सम्बंध स्थापित कर रहा हो।
Key कई प्रकार की होती है
1 . Primary key :-
यह ऐसी value है जो किसी table में unique record को दर्शाती है।
Primary key का मान इस तरह से चयनित किया जाता है कि वह कभी न बदले तथा primary key का record duplicate न हो
2. Super key :-
एक से ज्यादा attribute का set एक साथ लेने पर अगर किसी entity set को unique तरीके से दर्शा सकता है तो वह super key कहलाती हैं।
Superkey1= {name, DOB, address}
Superkey2={roll no. , Dob , branch}
3. Candidate key :-
एक या एक से ज्यादा column का combination जो कि table की row को unique तरीके से दर्शा सके candidate key कहलाती है। हर key field candidate key ही होता है परंतु table में एक से ज्यादा primary key नहीं हो सकती है
4.Composite key:-
एक से ज्यादा column से बनायी गयी key composite key कहलाती है।
5.Alternate key:-
ऐसी candidate key जिसको primary key न चुना गया हो। वह alternate key कहलाती है
6.Secondary key:-
ऐसी key जिसका इस्तेमाल search, retrieve, transfer की process speed देता है वह secondary key कहलाती है यह जरूरी नहीं है secondary key में unique value हो।
7.Foreign key:-
यह parent table के ऐसे column है जिन्हें child table पे at reference primary key बनाया जाता है
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.