आज मैं आपको इस पोस्ट में advantage of dbms in hindi (डीबीएमएस के फायदे) के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Contents
Advantages of DBMS in Hindi
Less redundancy :-
DBMS का use करके database redundancy को काम किया जा सकता है इसका मतलब यह है कि अगर हमें database में change करना पड़े तो यह change एक ही जगह पर करना पड़े ।
Data independent :-
जिस data की value को हम store या retrive करना चाह रहे हैं वह data independent होता है।
Efficient data accessing:-
DBMS techniques का use करके data को store और retrive आसानी से जा सकता है।
Reduce application development time :-
DBMS बहुत सारे function को support करता है जो कि बहुत सारे application के लिए common होते हैं।
Security:-
DBMS कौन कौन application database में प्रवेश कर सकते है।
Integraity(अखंडता) :-
Integraity constants database में value को uniquely identify करते हैं दो constation होते है।
- Primary Integraity / primary key
- Referential Integraity or forign key
Data sharing :-
database management system की help से data को लगातार share किया जा सकता है।
Data recovery and conceurrency:-
अगर software या hardware fail हो जाये तो data recovery simple होती है।
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
Long answers please….