what is programming language ? and types जाने हिंदी में….

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में programming language and types of programming language  के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


Programming language

यह कमांड का एक समूह है. जिसके जरिए किसी software  का निर्माण किया जाता है,
यह मुख्यतः दो भागों में बांटी गई है.


types of Programming language

 

1- Low level

(i) Machine language
(ii) Assembly language

 

2- High level – C, C++

Translators – किसी भी computer language  को translator  के माध्यम से
machine language  अर्थात (0,1) की भाषा में बदला जाता है,
Translator  तीन प्रकार के होते हैं.


 

    Translator

1- Assembler – यह assembly language को machine level language  में बदलते हैं,
2- Compiler – यह high level language को machine level language मैं बदलते हैं,
3- Interpreter – यह भी high level language को machine  level language मैं बदलते हैं,


what is Device Driver in Hindi ? डिवाइस ड्राईवर क्या होते है? जाने हिंदी में….

Compiler and interpreter जाने हिंदी में….

What is web browser ? वेब ब्राउज़र क्या है.जाने हिंदी में….


Difference between interpreter and compiler

Interpreter और compiler के मध्य एक अंतर है.
Compiler पूरे program को read करता है तथा program  मैं आए error  को अंत में दर्शाता है. परंतु
Interpreter program  को line to line पड़ता है. तथा किसी भी line के error आने पर रुक जाता है,


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment