What is a computer in Hindi

 

Contents

What is a Computer in Hindi

 
इस post में हम जानेगे  की computer क्या होता है और कैसे काम करता है चलिए शुरू करते है

Computer in Hindi

an electronic machine that can store, find and arrange information, calculate amounts and control other machines.
Computer  एक ऐसी electronic machine है जो निदेशों के समूह ( जिसे program कहते है) को नियंत्रण में data या तथ्यों पर processing करके information generate करता है.।
Computer में data को Accept करने और उस data पर required processing करने के लिए किसी program को execute करने की क्षमता होती है ये किसी data पर mathematical व logical process करने में सक्षम होता है.
 
computer में data को accept करने के लिए input device होती है।
जबकि processed data यानी information को प्रस्तुत करने के लिए output device  होती है
data पर processing का काम जिस device द्वारा सम्पन्न होता है उसे central processing unit या cpu कहते हैं ये एक microprocessor होता है जिसे computer का दिमाग भी कहते हैं
 
कंप्यूटर एक machine हैं. इसलिए यह गलती नहीं करता हैं और ना ही यह मनुष्य की तरह अधिक कार्य करने से थकता हैं.
मनुष्य थकान की वजह से गलती कर सकता हैं. लेकिन कंप्यूटर लगातार लम्बे समय तक बिना थके और बिना गलती किए कार्य कर सकता हैं.
 

किसी भी computer की निम्नलिखित क्षमताएं है।

 
1 user द्वारा supplied data को accept कर सकता है।
 
2 input किये गए data को computer की memory में store करके required परिणाम प्राप्त करने के लिए किसी instruction के समूह यानी किसी program को execute कर सकता है। जो कि उस input किये गए data पर processing कर सकता है
 
3 data पर mathematical व logical processing operations को perform कर सकता है।
 
4 user की आवश्कतानुसार output प्रदान कर सकता है।

Computer  Full Form

 
C – Common
 
O – Operated
 
M – Machine
 
P– Particularly
 
U– Used
 
T – Technical
 
E – Educational
 
R – Research
 
Notes.- ये post आपको कैसी लगी अपनी राय हमें कमेंट कर के बताये . और ये post आपको helpful लगी है तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे ….. धन्यवाद

Leave a Comment