Architecture of DBMS in Hindi

आज मैं आपको इस पोस्ट में Application architecture of DBMS in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Application architecture of DBMS:-

 

DBMS architecture दो type के होते है।

1) Tow Tier architecture:-

 

tow tier architecture में user system में application के साथ साथ database system में (ms access, my- SQL )  application database से program interface standards छोटी application के लिए है यह applications offline है।
जैसे:- ODBC = open database connectivity
 JDBC = java database connectivity

 

2) Three tier architecture:-

इसमे user का system सिर्फ एक front end की तरह कार्य करता है और इसके पास database नही होता, user network interface के द्वारा application  server से connect रहता है।यह  large application ( online reservation / Banking) में use किया जाता है यह application WWW पर run करती है।

Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे

 

Leave a Comment