हेल्लो दोस्तों ! हम पोस्ट में what is java package API In Hindi जानेगे . तथा साथ ही साथ example भी देखिगे.
what is java package API In Hindi
java में package class तथा interface को group करने का एक तरीका है। जिसके जरिए
(1)Class को कभी भी reuse किया जा सकता है।
(2)Package के जरिए ही हम main class को hide कर सकते है। तथा उसके method use किया जा सकती है।
(3)दो अलग package में दो अलग class के नाम एक हो सकते है।
java package API In Hindi
JAVA APPLICATION PROGRAM interface package classes का group है। जिसमें विभिन्न function के आधार पर classes को रखा गया है।
इनके system package भी कहते है
JAVA-API PACKAGES
(1)Java.lang -> यह वह classes है। जो automatically compiler द्वारा import की जाती है। इनके अंदर primitive data , string , thread, exception होते हैं
(2)Java.util-> यह utility package है। जिसके अंदर vector , hash, data …etc.
(3)Java .io-> input output support class यह data को input व output करने के कार्य में आती है
(4)Java.awt- abstract window tool kit -> graphical user interface देने के लिए।
(5)Java. net->यह networking की Classes है।
(6)Java applet->यह applet को बनाने व use करने के प्रयोग में आती है।
किसी भी package को use करने के लिए 2 तरीका है।
(1)Import packagename. Classname;
Ex. -> import java.out.color;
(2)Import package name.*;
Import java.awt.*;
Package को बनाने के लिए package keyword का use किया जाता है जिसके साथ package का नाम java program की पहली line होती है। इसी के नीचे class declare की जाती है। जिसका specifier public बनाया जाता है।
Example :-
Package packagename
Public class classname
{
…..
…..
}
Java Type Casting जाने हिंदी में…. || Java tutorial
Note:-
ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ………