HTML version in hindi

HTML Version

Html 1.0  – ये HTML का पहला version था। जो 1991 में आया था । उस समय बहुत कम लोग इस language के बारे में जानते थे.

Html 2.0:- यह 1995 में आया था  इस version में html 1 के सभी feature include थे,साथ ही साथ इसमें new feature add किये गए,क्योकि उस time तक html एक standard language बन चुकी थी , website बनाने के लिए .

Html 3.0:- यह 1997 में आया था । यह html version उतना popular नहीं हो पाया,क्योकि यह most of the browser के साथ compatible नहीं था , और इसे बंद करना पड़ा.

Html 4.01:- यह 1999 में आया था । इस version में काफी change हुई.इस version में browser specific tag add किये गए.जो सभी website को browser standardize बनाते थे , ताकि सभी website browser पर सही तरह से open हो.साथ ही साथ इसमें css को भी introduce किया गया , जो website को काफी attractive दिखाती थी

XHtml:- यह 2000 में आया था। Xhtml,xml और html का mix रूप है , xhtml का full form Extensible Hyper Text Markup Language होता है . xhtml में html को redesign किया जाता है , xml के form में.यह version html 4.01 के बाद आया.

Html 5 2014 यह 2014 में  आया , और इसमें काफी new features add किये गए like new form elements , new input types , new attribute syntax , media element etc,जिसके बारे में हम बाद में चर्चा करते है.

नोट:- अभी html का latest version html 5 चल रहा है , market में जिसे 2014 में launch किया गया था.

Leave a Comment