What is constructor for java in Hindi
हेल्लो दोस्तों ! इस post में हम What is constructor for java in Hindi के बारे में जानेगे. तथा साथ ही साथ हम example को भी देखिंगे .
Constructor for java in Hindi
Java में object के जरिये किसी भी variable को dot(.) Operator के माध्यम से अलग अलग access किया जा सकता है। या तो किसी method का use करके object को initialize किया जा सकता है।
Object के create होते ही उसे initialize करने के तरीके को एक special method के जरिए किया जाता है।
Constructor का नाम वही होता है। जो कि class का नाम होता है। Constructor का कोई return type नही होता है।
Constructors की जरूरत हमें इसलिए भी पडती है क्योंकि जब भी कोई Object Create होता है तो उसका कोई ना कोई प्रारंभिक मान भी जरूर होता है
Constructor किसी Class का एक ऐसा Member Method होता है, जिसका नाम वही होता है जो उस Class का नाम होता है, जिसमें ये Member Method होता है।
What is Java Operators and types of operators in Hindi.
Example:-
Program : ( application of constructors)
Class width
{
Int length , width ;
Rectangle( int x , int y)// defining constructor
{
Length= x ;
Width = y;
}
Int rectArea ()
{
Return ( length * width )
}
}
Class rect area
{
public static void main(String args [ ] )
{
Rectangle r1 = new rectangle ( 5, 10);//calling
Int area 1 = rect 1 . area ( );// constructor
System . out . printin ( ” area 1 = ” + area );
}
}
Output of program
Area 1 = 150
Note.- ये post आपको कैसी लगी अपनी राय हमें कमेंट कर के बताये . और ये post आपको helpful लगी है तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे ….. धन्यवाद