आज मैं आपको इस पोस्ट में What is database model and types of database model in Hindi के बारें में बताऊंगा, , तो चलिए शुरू करते हैं:-
Contents
Database model and the types of database model in Hindi
Database model यह define करता है। कि data को database में किस प्रकार organize किया गया है।
हर database model कुछ नियम( Rule) तथा standard को follow करते हैं।
Types of database model
Hierarchical database model( हिरार्चिकल डेटाबेस मॉडल )
network database model ( नेटवर्क डेटाबेस मॉडल)
relationship database Model(रिलेशनशिप डाटाबेस मॉडल)
object-oriented database model ( ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डेटाबेस मॉडल)
hierarchical data model
1- Hierarchical database model( हिरार्चिकल डेटाबेस मॉडल ):-
यह database का सबसे पुराना रूप है। जिसका निर्माण IBM ने अपने information management system के लिए तैयार किया था। यह model data को tree structure में organize करता है। जिसमें की एक parent node अन्य child node को बताती है।
इस database में one – two – many relationship लगायी जा सकती है।
2- network database model ( नेटवर्क डेटाबेस मॉडल):-
यह model को database task group ने सन 1971 में बनाया। यह model हमे one to one, one to many, व many to many relationships को दर्शाने में कारगर है।
3- relationship database Model(रिलेशनशिप डाटाबेस मॉडल):-
database के पुराने model नये database structure या किसी बदलाव के लिए flexible नही थे। इसलिए relational database management system का निर्माण किया गया । जो कि E. F. Codd (Edgar F. “Ted” Codd) द्वारा निर्मित relational model पर आधारित है।
Relational database में data को two dimensional table में organized किया गया हैं।
Relational database में हर row किसी record को दर्शायेगी । जिसे table कहा जाता हैं।
तथा टेबल की column जिन field को दर्शाती है। उसे attribute कहा जाता है।
Relational database में row को एक unique value दी जाती है। जिसे primary key कहते हैं।
4- object oriented database model ( ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डेटाबेस मॉडल):-
Relational database में एक database को कई सारे server’s पर distributes नही किया जा सकता है। जिसके कारण object oriented database management system का निर्माण किया गया। इस model में user अपने अपने data access के methode define कर सकते हैं।
यह future database model है।
5: hierarchical data model:-
यह model डेटा tree structure में रहता है यह मॉडल 1:N relationship होता है
Nice, not difficult topic and good describe this topic
thanks bro