What is Data independence in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  What is Data independence in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Contents

Data independence in Hindi

Schema definition को modify करने पर दूसरे higher level schema definition पर बदलाव नही आने की availability को Data independence कहते हैं।
Data independence DBMS का main advantage है।

Types of Data independence in Hindi

इसको दो भागों में बाँटा गया है।

1- physical Data independence( फिजिकल डेटा इंडिपेंडेंस)
2- logical Data independence(लॉजिकल डेटा इंडिपेंडेंस)

Difference between DBMS and RDBMS in Hindi


physical Data independence( फिजिकल डेटा इंडिपेंडेंस):-

logical view का internal view से superstition ताकि database का logic बिना physical structure को बदले कार्य कर सके यही physical Data independence कहलाता है।

Ex:- file को दुबारा organize करना या किसी नये path को add करना।


logical Data independence(लॉजिकल डेटा इंडिपेंडेंस):-

external view को logical view से  separate करना ताकि user बिना application program को बदले logical view में बदलाव कर सके ।
Ex:- entity को add या remove करना।


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.

Leave a Comment