What is information technology?

Information technology:-
Information technology को short में I T भी कहते हैं।it technology computer से सम्बंधित हर चीज का यह अनुसरण करता है। जैसे:- networking , hardware , software , internet , अथवा उन लोगो के काम आती हैं जो इस technology पर कार्य करते हैं।

बहुत सी कम्पनियाँ अभी I. t.  Technology को computer , networking तथा अन्य technology  क्षेत्रों पर अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।

I.t.  क्षेत्र के अंतर्गत computer programming , network Administration ,  computer Engineering , web Development , technical sport तथा बहुत सी अन्य सम्बन्धित आती हैं।
Information technology हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न (Integral) अंग है चूँकि हम information age(युग) मे रहते हैं।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एवं प्रभाव ( impact and use of i. t):-
20वीं शताब्दी के मध्य के दौरान , information technology प्रगतिशील होने लगी । चूँकि सन 1940 के अंत मे प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के आविष्कार ने इसे शक्तिशाली , उपयोगी , महत्वपूर्ण अवयव डिवाइस के रूप में मनुष्य जीवन मे शामिल कर दिया।
Information technology , सन 1991 में internet के इस्तेमाल से लाखों , करोड़ों लोगों एवं organisation  पूरे world .में एक दुसरे जुड़ने लगे।
दैनिक जीवन मे बहुत से यंत्र जैसे कार , वाशिंग मशीन , मोबाइल फोन आदि जो इलेक्ट्रॉनिक पर कार्य करते हैं। कंप्यूटर्स और अधिक शक्तिशाली , मित्रवत होने लगा।जब it टूल को बिभिन्न प्रकार की application के लिए उनका प्रयोग करने लगे।

Leave a Comment