Contents
What is Flow charts In Hindi
Flow charts In Hindi:-
Flow chart में प्रयुक्त किये जाने वाले symbol ANSI ने बनाये हैं
वह इस प्रकार हैं।
Flowchart को शुरू करने के लिए एवं खत्म करने के लिए इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है. शुरुआत करने के लिए start और खत्म करने के लिए stop/end शब्द का प्रयोग किया जाता है.
इसका प्रयोग program में input output देने के लिए दिया जाता हैं
इसे flow line कहा जाता है यह flow chart में symbol को एक दूसरे को जोड़ने के लिए use किया जाता है
यह decision making और condition के लिए use किया जाता है जिसकी एक side yes व दूसरी side no होती है
जब किसी condition को दिखाना होता है, तब हम इस चिन्ह का प्रयोग करते है. इसका उत्तर ‘सही ’और ‘गलत’ या फिर ‘0’ और ‘1’ के रूप मे आता है. जैसे कोई भी संख्या Positive है या Negative है यह पता लगाने के लिए हमें दोनों Numbers Comparison करने की आवस्यकता है.
EX- 4 > 0 (क्या 4 से बड़ा है ?) इसका जवाब “हाँ और ना” में से एक है. एसे में Diamond Symbol का इस्तमाल किया जाता है
What is Recursion in C with Example जाने हिंदी में
Programming in C 2016 Hindi old paper pdf download
Note: – ये post आपको कैसी लगी अपनी राय हमें comment कर के बताये. और ये post आपको helpful लगी है तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे ….. धन्यवाद